प्रेमी के साथ मिलकर करवाई जीजा की हत्या, फिर दर्ज करवाई गुमशुदा की रिपोर्ट, प्रेमी ने किया सारा खुलासा

0
1019
 प्रेमी के साथ मिलकर करवाई जीजा की हत्या, फिर दर्ज करवाई गुमशुदा की रिपोर्ट, प्रेमी ने किया सारा खुलासा

कई बार हमे  ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं जिससे हमारा जहन बिल्कुल दहल उठता है। ऐसा ही एक मामला  हरियाणा के पानीपत जिले से आया है। जिसमें एक बेहद ही खौफनाक वारदात का खुलासा हुआ है। यहां पर एक महिला ने बहन से मिलकर प्रेमी के हाथों अपने जीजा को मौत के घाट उतरवा दिया था। उस पूरी वारदात का वीडियो बनाया गया। उसके बाद इसने प्रेमी के आगे कुछ शर्ते रखी थी कि अगर उसने उसके पति को भी मारेगा तभी वह उससे शादी करेगी।

आपको बता दे, महिला ने अपने प्रेमी को यह धमकी भी दी थी कि अगर वह उसने महिला की बात नही मानी तो वह उसे जीजा के मर्डर के केस में फसवा देगी। इसके बावजूद भी जब प्रेमी ने उसकी बात मानने के लिए तैयार नहीं हुआ, तो बहन के द्वारा उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

प्रेमी के साथ मिलकर करवाई जीजा की हत्या, फिर दर्ज करवाई गुमशुदा की रिपोर्ट, प्रेमी ने किया सारा खुलासा

आपको बता दे,  पुराना औद्योगिक थाना ने जब आरोपी को गिरफ्त में लिया और पूछताछ की तो इसके पीछे की खौफनाक साजिश और बाकी परतों का खुलासा होता चला गया।

आपको बता दे,  करनाल के एक गांव का रहने वाला अशोक, अपने भाई राजू के साथ भारत नगर में रहा करता था। अशोक की पत्नी सोनू और उसके भाई राजू की पत्नी उषा दोनों सगी बहनें हैं। पांच साल पहले राजू एक फैक्टरी में नौकरी करता था और उसी जगह पर करसिधूं निवासी दीपक भी मालिक की गाड़ी पर ड्राइवर की नौकरी करता था। इसी बीच दोनों के बीच दोस्ती हो गई। उसके बाद दीपक राजू के घर आने-जाने लगा।

प्रेमी के साथ मिलकर करवाई जीजा की हत्या, फिर दर्ज करवाई गुमशुदा की रिपोर्ट, प्रेमी ने किया सारा खुलासा

इसके बाद दीपक और राजू की पत्नी उषा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। और वही दूसरी तरफ अशोक की पत्नी सोनू के भी किसी दूसरे मर्द के साथ नजाईश संबंध थे। अशोक के नाम एक प्लाट था, जिस पर दोनों बहनों की नजर रखी हुई थी। प्लाट पर कब्जा करने के लिए पहले दोनों बहनों ने दीपक की मदद से अशोक को मौत के घाट उतरवाने की तैयारी की।

साजिश के अनुसार 19 सितंबर की रात पत्नी सोनू ने पति अशोक को फोन कर कहा कि प्लांट के मामले में दीपक आपको कुछ प्रोपर्टी डीलरों से मिलने के लिए बुला रहा है।  लेकिन अशोक ने प्लाट न बेचने से मना कर दिया। इस पर  सोनू ने कहा कि काबड़ी रोड़ पर दीपक आपका इंतजार कर रहा है।

प्रेमी के साथ मिलकर करवाई जीजा की हत्या, फिर दर्ज करवाई गुमशुदा की रिपोर्ट, प्रेमी ने किया सारा खुलासा

उसने आगे कहा एक बार मिल तो सकते हों। पत्नी की बात मानते हुए अशोक दीपक के पास गया और वह उसे नहर पर ले गया। जहां पर दीपक ने दो दोस्तों के साथ अशोक की मर्डर करवा दिया और फिर शव को जलाकर नहर में फेंक दिया।

पुलिस में शिकायत दर्ज कराने वाली अशोक की पत्नी सोनू ने बताया था कि करसिधूं निवासी दीपक का उनके घर आना-जाना था। जून 2021 में उसके पति अशोक और दीपक के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। रंजिश के चलते 19 दिसंबर की रात को दीपक उसके पति को घर से बुलाकर ले गया था, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।

प्रेमी के साथ मिलकर करवाई जीजा की हत्या, फिर दर्ज करवाई गुमशुदा की रिपोर्ट, प्रेमी ने किया सारा खुलासा

आगे उसने बताया 13 जनवरी 2022 को दीपक उसके घर आया और उसने अशोक की हत्या करने की बात कही।  दीपक ने उस हत्या का एक वीडियो भी दिखाया। पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच करते हुए आरोपी दीपक को हिरासत में लिया तो पूरे मामले से पर्दा उठा और शिकायत देने वाली मृतक अशोक की पत्नी सोनू और उसकी बहन उषा भी इस मामले में दोषी पाए गए।

पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि दीपक के खुलासे के बाद दोनों आरोपी बहनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी।

प्रेमी के साथ मिलकर करवाई जीजा की हत्या, फिर दर्ज करवाई गुमशुदा की रिपोर्ट, प्रेमी ने किया सारा खुलासा

ताकि हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार व वाहन बरामद किए जा सकें। वहीं अशोक की हत्या में दीपक का साथ देने वाले दो अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा।