तिरंगे का जलवा बिखेरते हुए रात के अंधेरे में स्मार्ट सिटी को रोशन करने वाली एलईडी लाइट ले गए चोर

0
709
 तिरंगे का जलवा बिखेरते हुए रात के अंधेरे में स्मार्ट सिटी को रोशन करने वाली एलईडी लाइट ले गए चोर

कुछ समय पहले जब ओल्ड फरीदाबाद के पास 5 खंभों से एलईडी लाइट चोरी करने का मामला सामने आया था तो इससे आप पर शासन में सतर्कता देखने को मिली हैं। जिसके चलते अब स्मार्ट सिटी के तहत लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों के साथ ही तिरंगा एलईडी लाइट पर भी चोरों की नजर लग गई है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ था बल्कि इससे पहले भी चोर सीसीटीवी कैमरों के पैनल बाक्स बड़ी संख्या में चोरी कर चुके हैं। स्मार्ट सिटी की तरफ से इस संबंध में सेक्टर-8 थाने में मुकदमा व अब एलईडी लाइट चोरी होने के मामले में ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस को शिकायत दी गई है।

तिरंगे का जलवा बिखेरते हुए रात के अंधेरे में स्मार्ट सिटी को रोशन करने वाली एलईडी लाइट ले गए चोर

स्मार्ट सिटी के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी चोरों से अछूते नहीं हैं। पिछले दिनों 22 जगह से चोरों ने सीसीटीवी कैमरों के नेटवर्क स्विच, यूपीएस बैट्री चोरी कर ली थीं। इनमें मच्छगर रोड, सीही गांव पुल चौक, मलेरना चौक, सेक्टर 64- 65 डिवाइडिग रोड, आइएमटी चौक, बाईपास रोड, सेक्टर 2, कैली बाईपास रोड, टी जंक्शन सेक्टर 14-15 बाईपास रोड,

14- 17 रेडलाइट बाईपास रोड, सेक्टर 8-9 बाईपास रोड, सनफ्लैग चौक, टी प्वाइंट सेक्टर 12-15, एसओएस स्कूल के पास, वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के पास, सेक्टर-8 पुलिस चौकी के पास, बीके चौक, केल्विनेटर चौक, सेक्टर 25-55 टी प्वाइंट, सेक्टर-55 टी प्वाइंट से चोरी की गई थी।

तिरंगे का जलवा बिखेरते हुए रात के अंधेरे में स्मार्ट सिटी को रोशन करने वाली एलईडी लाइट ले गए चोर

अब इसी कड़ी में स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने हाईवे सहित शहर की विभिन्न सड़कों को तिरंगा थीम पर सजाने की योजना बनाई है। इसके तहत हाईवे पर बदरपुर बार्डर से बल्लभगढ़ तक 100 से ज्यादा खंभों पर तिरंगा एलईडी लाइट लगाई जानी है। स्मार्ट सिटी ने एक महीने पहले लाइट लगाने का काम शुरू किया था। अब तक आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। इसका उद्देश्य है कि रात में हाईवे से गुजरने वाले लोगों को फरीदाबाद खूबसूरत नजर आए। इस योजना के तहत लगाई गई पांच लाइट चोरी हो गईं। 22 जगह से चोरी हो चुके हैं कैमरों के उपकरण लगे हैं।