अगर आपको नहीं मिल रही है एलपीजी सब्सिडी, तो अभी करे यह काम

0
482
 अगर आपको नहीं मिल रही है एलपीजी सब्सिडी, तो अभी करे यह काम

आज के इस आधुनिक युग में हर कोई रसोई गैस का इस्तेमाल करता है। पहले के समय में रसोई गैस का इस्तेमाल हुआ करता था। चूल्हे पर खाना बनाया करते थे। लेकिन अगर बात करें वर्तमान की तो आज अधिकतर लोग रसोई गैस का इस्तेमाल करते हैं । अगर आप भी रसोई गैस जलाते हैं तो हमारी आज की खबर आपके लिए बहुत ही खास होने वाली है। क्या आपके खाते में एलपीजी की सब्सिडी आ रही है अगर  आपको नहीं पता तो, बता दे कुछ कारण से आपको यह नहीं मिल पा रही होगी।

अगर आपको सब्सिडी चाहिए तो इसकी वजह का पता करें और इसे तुरंत ठीक करवा ले।  ताकि सब्सिडी के पैसे आपके खाते में आ सके। तो अब हम आपको बताने वाले हैं कि,  आखिर सब्सिडी के पैसे आपके खाते में क्यों नहीं आ रहे हैं।

अगर आपको नहीं मिल रही है एलपीजी सब्सिडी, तो अभी करे यह काम

आपको बता दें इसकी वजह आपके एलपीजी कनेक्शन का आधार से लिंक होना है। शायद आपका आधार आपके एलपीजी कनेक्शन से लिंक नहीं है। अगर आप अपने आधार को इस से लिंक करवा लेंगे, तो आपके सब्सिडी के पैसे आने शुरू हो जाएंगे।

आपको बता दे, एलपीजी आधार लिंकेज की वजह से अगर आपकी सब्सिडी बंद है, तो आइए आपको बता दे कि फिर से यह कैसे शुरू हो सकता है। कैसे सब्सिडी फिर से आपके बैंक खाता में आने लगेगी।

अगर आपको नहीं मिल रही है एलपीजी सब्सिडी, तो अभी करे यह काम


स्टेप-बाई-स्टेप ऐसे आधार को एलपीजी से करें लिंक।
अपने फोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट को पहले ओपन कर लें।

यदि फोन से ऑपरेट कर रहे हैं, तो ब्राउजर पर जाएं और www.mylpg.in टाइप कर इसे ओपन कर लें।

दायीं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो मिलेगा। अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर के फोटो पर क्लिक करें।

अगर आपको नहीं मिल रही है एलपीजी सब्सिडी, तो अभी करे यह काम

अब एक नया विंडो ओपन होगा, जो आपके सर्विस प्रोवाइडर का है।
अब आप सबसे ऊपर दायीं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन देखेंगे। उस पर क्लिक करें।
यदि आपने पहले ही अपनी आईडी बना रखी है, तो आप उमें लॉग-इन करें।

आईडी नहीं है, तो आपको न्यू यूजर पर क्लिक करके जरूरी जानकारी देकर वेबसाइट पर लॉग-इन करने की जरूरत है।
लॉग-इन करने के बाद जो विंडो ओपन होगा, उसमें दायीं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प आपको नजर आयेगा। इस पर क्लिक करें।

यहां आपको जानकारी मिलेगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गयी है। कितनी सब्सिडी की राशि कब दी गयी है, उसका भी विवरण आप देख पायेंगे।

अगर आपको नहीं मिल रही है एलपीजी सब्सिडी, तो अभी करे यह काम

यदि आपने गैस की बुकिंग की है और आपको सब्सिडी के पैसे नहीं मिले हैं, तो आपको फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करना होगा। यहां से आप सब्सिडी का पैसा नहीं मिलने की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

आपको बता दें कि हर साल 10 लाख रुपये से जायदा की कमाई करने वाले लोगों को सरकार एलपीजी सिलेंडर बुक कराने पर सब्सिडी नहीं देती है। यदि आप पति-पत्नी दोनों काम करते हैं, तो दोनों की कमाई को मिलाकर इसकी गणना करने का काम किया जाता है।

अगर आपको नहीं मिल रही है एलपीजी सब्सिडी, तो अभी करे यह काम

यानी आप दोनों की कमाई 10 लाख रुपये से ज्यादा होगी, तो आप एलपीजी सब्सिडी लेने के हकदार नहीं माने जायेंगे। और ये भी जान लें कि अलग-अलग राज्यों में LPG की सब्सिडी अलग-अलग है।