डिनर डेट करते पकड़े गए पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान, रिपोर्टर के सामने कैमरे से नजर चुराते दिखे

0
448
 डिनर डेट करते पकड़े गए पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान, रिपोर्टर के सामने कैमरे से नजर चुराते दिखे

डिनर डेट करते पकड़े गए पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान, रिपोर्टर के सामने कैमरे से नजर चुराते दिखे :- श्वेता तिवारी की लाडली बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफ़ी छाई रहतीं हैं। इन दिनों वह हाल में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ डिनर डेट पर साथ देखी गईं। पर आपकों बता दें, कैमरा सामने आने के बाद दोनों स्टार मुंह छुपाते देखें गए।

आपकों बता दें, उस वक्त कार में बैठी हुई थीं पलक तिवारी ने अपने हाथों से अपने मुंह को कवर करती नजर आईं और वहीं इब्राहिम कैमरों से नज़रे चुराते देखे गए। इन दोनों के ऐसे रिएक्शन देख जैसा लग रहा जैसे इनकी चोरी पकड़ ली गई हो। आपकों बता दें, इन दोनों के वायरल वीडियो को देख ऐसा लग रहा जैसे किसी ने इनकी चोरी पकड़ ली हो, इन दोनों की निगाहें कुछ और ही बता रहीं हैं।

डिनर डेट करते पकड़े गए पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान, रिपोर्टर के सामने कैमरे से नजर चुराते दिखे

इस तरह के रिएक्शन के बाद अब इन दोनों के डेटिंग की बाते शुरू हो गईं हैं।इस स्टार्स को ट्रैफिक में फंसने के दौरान कैमरा में कैप्चर किया. मीडिया के नज़र में आने के बाद इब्राहिम के चेहरे पर हल्की सी हंसी भी देखी गईं।

इसके अलावा, इन दोनों की लुक की बात करे तो वे दोनो इस दिन काफी कैजुअल दिखाई दिए। जहां पलक तिवारी ने रिप्ड जींस के साथ सिंपल टॉप के गेटअप में काफी खुबसुरत लग रही थी, तो इब्राहिम भी ब्राउन जैकेट में काफी हैंडसम लग रहे थे। एक फैंस ने इस वीडियो में सवाल तक कर दिया, आखिर मैडम आप अपना मुंह क्यों कवर कर रही हो।

आपकों बता दे, इन दिनों इब्राहिम अली खान करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहें है और इधर बात की जाए सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुईं पलक तिवारी हाल में हार्डी संधू के साथ हिट नंबर दिए है और पलक की फैन फॉलोइंग इससे काफ़ी बढ़ी हुई हैं।