26 जनवरी की परेड में हरियाणा की झांकी बिखेरेगी हरियाणवी रंग,नीरज चोपड़ा की आदमकद प्रतिकृति होगी इसका हिस्सा

0
795
 26 जनवरी की परेड में हरियाणा की झांकी बिखेरेगी हरियाणवी रंग,नीरज चोपड़ा की आदमकद प्रतिकृति होगी इसका हिस्सा

बता दें कि गणतंत्र दिवस समारोह 2022 के दिन राजपथ पर चलने वाली झांकियों में हरियाणा राज्य की झांकी खेल के क्षेत्र में भारत के गौरव का प्रदर्शन करती दिखाई देगी। हरियाणा खेलों के पद में नंबर वन की थीम पर तैयार हरियाणा राज्य की झांकी पर सवार अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की उपस्थिति इसे दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगी।

साथ ही बता दें कि इससे पूर्व वर्ष 2017 के गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर हरियाणा की झांकी का चयन किया गया था। जिसमें जो हिस्से से बनी हरियाणा की झांकी के अलग हिस्से में घोड़े और शंख होंगे। वही बता दे की झांकी के दूसरे हिस्से को चार भागों में बांटा जाएगा।

26 जनवरी की परेड में हरियाणा की झांकी बिखेरेगी हरियाणवी रंग,नीरज चोपड़ा की आदमकद प्रतिकृति होगी इसका हिस्सा

इसमें पहले भाग में ओलंपिक की तर्ज पर बने आंकड़े में दो पहलवान खिलाड़ी कुश्ती का डेमो देंगे। इसके पीछे के दो हिस्सों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के हरियाणा के 10 ख्याति प्राप्त खिलाड़ी खड़े होंगे। वही झांकी के अंतिम हिस्से पर भाला फेंकने की मुद्रा में ओलंपियन नीरज चोपड़ा की आदमकद प्रतिकृति होगी।

26 जनवरी की परेड में हरियाणा की झांकी बिखेरेगी हरियाणवी रंग,नीरज चोपड़ा की आदमकद प्रतिकृति होगी इसका हिस्सा

वही बता दें कि झांकी के दोनों और हाई रिलीज में हरियाणा के चुनिंदा खेल जैसे बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, शूटिंग, डिस्कस – थ्रो और हॉकी के खिलाड़ियों की गतिविधियों को उकेरा गया है।