हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी ने पेश की ऐसी मिसाल, हर कोई कर रहा है दिल से तारीफ

0
574
 हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी ने पेश की ऐसी मिसाल, हर कोई कर रहा है दिल से तारीफ

हमेशा लोग कहते हैं कि इमानदारी से बड़ा कोई और धर्म नहीं होता। जो लोग ईमानदार होते हैं, वह हर किसी के लिए उदाहरण स्वरूप बन जाते हैं। लेकिन रूपयो को देखकर कई लोगों का इमान हलचल में आ जाता है। वह इमानदारी से बेईमानी पर उतर आते हैं।  और इसी में बात करें हम पुलिसकर्मी की तो वह तो रिश्वत लेने के नाम पर एक बहुत बड़ा उदाहरण बने हुए हैं। लेकिन ऐसे में हरियाणा पुलिस की इस महिला पुलिसकर्मी ने ईमानदारी का एक ऐसा उदाहरण पेश किया है कि, हर कोई दिल से इनकी तारीफ कर रहा है।

आपको बता दें हम बात कर रहे हैं सोनीपत जिले में पड़ने वाले गन्नौर थाने की महिला पुलिसकर्मी अंजलि देशवाल की। उन्हें गन्नौर जीटी रोड पर पैसों से भरा एक पर्स पड़ा हुआ मिला था। पर्स में करीब ₹15000 थे। इसके अलावा एटीएम और जरूरी कागजात भी थे।

हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी ने पेश की ऐसी मिसाल, हर कोई कर रहा है दिल से तारीफ

अगर महिला पुलिसकर्मी चाहती तो वह उस पर्स को अपने पास रख सकती थी। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। उसने ईमानदारी से उस पर्स के कागजातो की वजह से उसके मालिक का पता चलाया लगाया। उसका मालिक रणवीर निकला। अंजलि ने उनसे संपर्क किया और उन्हें उनका पर्स वापस किया।

हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी ने पेश की ऐसी मिसाल, हर कोई कर रहा है दिल से तारीफ

आपको बता दे, महिला पुलिसकर्मी अंजलि देशवाल की ईमानदारी से खुश होकर राष्ट्रवादी युवा किसान संगठन के महामंत्री सुभाष सरोहा, निगरानी समिति के संयोजक भूषण हसीजा, पर्स के मालिक रणबीर प्रजापति सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने थाना प्रभारी धीरज कुमार की उपस्थिति में उन्हें शॉल, प्रशंसा पत्र और मिठाई भेंट कर सम्मानित किया।

हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी ने पेश की ऐसी मिसाल, हर कोई कर रहा है दिल से तारीफ

पर्स मालिक रणबीर प्रजापति ने अंजलि देशवाल की ईमानदारी की खुब प्रशंसा की और उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दुनिया में आज भी ईमानदार लोगों की कमी नहीं है।