हरियाणा में गांव से ज्यादा शहरों में फैल रही है महामारी, फरीदाबाद गुरुग्राम सहित इन जिलों में बढ़ रहा है संक्रमण

0
479
 हरियाणा में गांव से ज्यादा शहरों में फैल रही है महामारी, फरीदाबाद गुरुग्राम सहित इन जिलों में बढ़ रहा है संक्रमण

जैसा कि आप सभी को पता ही है कि देश में एक बार फिर से महामारी का दौर वापस आ रह है। वह तीसरी लहर यानी ओमिक्रॉन के रूप में आ चुका है और इसके संक्रमण का ग्राफ लगातार का बढ़ता जा रहा है। सभी राज्यों में हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते ही जा रहे है। अगर बात करे हरियाणा की तो यहां पर तीसरी लहर में संक्रमितो का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अगर बात करें पिछले 24  घंटो की इस के दौरान राज्य में रिकार्ड 9247 नए संक्रमित मिले है।

आपको बता दें इसमें एक्टिव केसों की संख्या तो वह 62000 से पार पहुंच चुकी है। रोजाना के संक्रमण दर की बात करें तो यह 21.57 प्रतिशत पर पहुंच गया है। आपको बता दें गांव की तुलना में शहरी क्षेत्रों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में 9247 मरीज ठीक है। और 12 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

हरियाणा में गांव से ज्यादा शहरों में फैल रही है महामारी, फरीदाबाद गुरुग्राम सहित इन जिलों में बढ़ रहा है संक्रमण

इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सरकारी दफ्तरों के उप सचिव स्तर से नीचे के सभी कर्मचारियों को 50% हाजिरी संबंधी आदेश को 5 फरवरी तक बड़ा दिया गया है। आपको बता दें पहले यह आदेश 20 फरवरी तक लागू था। मुख्य सचिव संजीव कौशल के निर्देशानुसार उपसचिव पद से नीचे के 50% कर्मी ही कार्यालय आएंगे।

हरियाणा में गांव से ज्यादा शहरों में फैल रही है महामारी, फरीदाबाद गुरुग्राम सहित इन जिलों में बढ़ रहा है संक्रमण

बाकी सभी घर से ही काम करेंगे। सभी विभागाध्यक्षों को ड्यूटी के लिए रोस्टर निर्धारित करने के निर्देश दिए गए हैं। दिव्यांग वह गर्भवती महिला कर्मचारी घर से ही काम करेंगे।

हरियाणा में गांव से ज्यादा शहरों में फैल रही है महामारी, फरीदाबाद गुरुग्राम सहित इन जिलों में बढ़ रहा है संक्रमण

पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 3509, फरीदाबाद में 911, हिसार में 340, सोनीपत में 590, करनाल में 443, पानीपत में 322, पंचकूला में 547, अंबाला में 451, सिरसा में 218, रोहतक में 286, यमुनानगर में 222, भिवानी में 209, भिवानी में 209, कुरुक्षेत्र में 227।

हरियाणा में गांव से ज्यादा शहरों में फैल रही है महामारी, फरीदाबाद गुरुग्राम सहित इन जिलों में बढ़ रहा है संक्रमण

आगर आपको बताए नारनौल में 165, जींद में 236, रेवाड़ी में 362, झज्जर में 177 व फतेहाबाद में 148 नए संक्रमित मिले। सबसे कम चरखी दादरी में 72, नूंह में 40 और पलवल में 35 मरीज मिले। इस दौरान यमुनानगर में चार, गुरुग्राम में तीन, नूंह में दो और फरीदाबाद, करनाल व पानीपत में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

हरियाणा में गांव से ज्यादा शहरों में फैल रही है महामारी, फरीदाबाद गुरुग्राम सहित इन जिलों में बढ़ रहा है संक्रमण

पिछले 24 घंटे के दौरान एक लाख 12 हजार 815 लोगों ने महामारी से बचाव का सुरक्षा कवच पहना। इनमें 37 हजार 919 ने पहली, 67 हजार 633 ने दूसरी और सात हजार 263 ने बूस्टर डोज ली। प्रदेश में अभी तक तीन करोड़ 85 लाख 58 हजार 78 लोगों को टीके लगे हैं।

हरियाणा में गांव से ज्यादा शहरों में फैल रही है महामारी, फरीदाबाद गुरुग्राम सहित इन जिलों में बढ़ रहा है संक्रमण

इनमें दो करोड़ 22 लाख 45 हजार 473 को पहली और एक करोड़ 62 लाख 15 हजार 451 को दूसरी डोज लग चुकी है। इसके अलावा 97 हजार 154 लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है। प्रदेश में रिकवरी दर लुढ़क कर 91.91 प्रतिशत और मृत्यु दर घटकर 1.14 प्रतिशत पर आ गई है।