आईए जानें आखिर कौन हैं, 68 साल से बिना नहाए और मरे पड़े हुए जानवर खाने वाला यह इंसान, तब भी इम्यूनिटी इतनी अच्छी

0
797
 आईए जानें आखिर कौन हैं, 68 साल से बिना नहाए और मरे पड़े हुए जानवर खाने वाला यह इंसान, तब भी इम्यूनिटी इतनी अच्छी

आज हम अमो हाजी के बारे में बताने जा रहें है, जिन्होंने कई सालों से नहाया नहीं हैं। उनको जांच करने के लिए डॉक्टरों की एक टीम पहुंची, जांच टीम का नतीज़ा काफ़ी हैरान करने वाला था, जहां नहीं नहाने से डॉक्टरों की टीम को लगा था कि,उनके शरीर पर परजीवी या बैक्टीरिया पनपने लगे होंगे, पर ऐसा कुछ नहीं हुआ था। डॉक्टरों की टीम ने उन पर कई टेस्ट किए, जहां यह भी ज्ञात हुआ कि उनका इम्यून सिस्टम और लोगों से भी काफी मजबूत था। इतनी गंदगी में रहने के बाद भी अमो हाजी किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित भी नहीं थे, यह काफ़ी हैरान करने वाला नतीज़ा था।

आईए जानें आखिर कौन हैं, 68 साल से बिना नहाए और मरे पड़े हुए जानवर खाने वाला यह इंसान, तब भी इम्यूनिटी इतनी अच्छी

आपकों जानकारी के लिए बता दें, अमो हाजी को बस एक Trichinosis infection है जो अब धीरे-धीरे ठीक भी हो रहा है। सबसे हैरान करने वाली बात यह थीं, कि उन्हें दुकान से खरीदा ताजा मांस खान पसंद नहीं, उन्हें सड़क पर मरे पड़े जानवरों का मांस खाना पसंद है और उन्हें जानवरों के मल को तंबाकू जैसे पाइप में डालकर धुआं भी फूंकना अच्छा लगता है, इससे उनका मानना है कि उनका तनाव कम होता है।

आईए जानें आखिर कौन हैं, 68 साल से बिना नहाए और मरे पड़े हुए जानवर खाने वाला यह इंसान, तब भी इम्यूनिटी इतनी अच्छी

स्थानीय लोगों द्वारा बनाई गई एक झोपड़ी में रहते आज अमो हाजी। स्थानीय लोगों ने बताया कि,कुछ लोग उन्हें पत्थर मारा करते थे, और परेशान भी करते हैं। फिर स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की परेशान ना करें।