नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट के जरिए आप कर सकते है कमाई के साथ साथ सेविंग, मिल रहा है 6.6% की सालाना ब्याज की सुविधा

0
413
 नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट के जरिए आप कर सकते है कमाई के साथ साथ सेविंग, मिल रहा है 6.6% की सालाना ब्याज की सुविधा

जैसा की आप जानते है अभी महंगाई अपने चरण सीमा पर है, और इस बढ़ती महंगाई का एक मात्र सहारा है सेविंग और इनकम। वहीं अगर इंसान यह दोनो चीज एक साथ कर पाए तो कितना सही रहेगा। तो आपके लिए एक खुशखबरी है की अब आप ऐसा आसानी से कर सकते है, वो भी पोस्ट ऑफिस में नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट खोल कर, तो चलिए जानते है इससे रिलेटेड पुरी बात।

आपको बता दें, इस स्कीम की खासियत यह है कि, id अकाउंट को मिनिमम 1000 रुपए से खोलने की सुविधा है जिसके जरिए आप सिंगल अकाउंट में 4.5 लाख रुपए तक और ज्वाइंट अकाउंट में 9 लाख रुपए जमा कर सकते है, वहीं आपको 59,400 रुपए सालाना आखिर में दे दी जाएगी। इसके अलावा, यह अकाउंट नाबालिग के नाम पर जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता हैं।

नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट के जरिए आप कर सकते है कमाई के साथ साथ सेविंग, मिल रहा है 6.6% की सालाना ब्याज की सुविधा

वहीं मैच्योरिटी पीरियड की बात करे तो यह 5 साल है, जिसके बाद आप अपने पैसों को फिर से निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा इस पर 6.6% सालाना ब्याज के हिसाब से आपको 29700 रुपए यानी 2475 रुपए महीना ब्याज मिल रहा है, जो 12 महीनों में बांट दिया जाता है और वहीं अमाउंट आपको हर महीने मिलता रहेगा।

नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट के जरिए आप कर सकते है कमाई के साथ साथ सेविंग, मिल रहा है 6.6% की सालाना ब्याज की सुविधा

वहीं अगर आपको मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालना हो, तो यह काम आप अकाउंट के 1 साल पूरा होने पर कर सकते है, जो एक हिसाब से मैच्योरिटी के पहले होगा। पर 1 से 3 साल पुराने अकाउंट को जमा रकम में से 2% काटकर बाकी रकम मिलेगी, वही अगर आपका अकाउंट 3 साल से ज्यादा पुराना है इसपर 1% काटकर दी जाएगी।

नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट के जरिए आप कर सकते है कमाई के साथ साथ सेविंग, मिल रहा है 6.6% की सालाना ब्याज की सुविधा

इस अकाउंट को खोलने के लिए आपको सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में बचत खाता और नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट के लिए एक फॉर्म भरना होगा। उसके बाद आपको तय रकम के लिए कैश या चेक जमा करना होगा।