आपदा को अवसर बनाने का मौका व्यक्ति खुद को ही देता है। जिस तरह बच्चे भगवान का रूप होते हैं और अगर वह चाहे तो आपदा को अवसर और अपना मुकद्दर भी बदल सकते हैं। जहां एक तरफ लॉकडाउन के समय में पूरी दुनिया में कोई हलचल नहीं थी, वहीं दूसरी तरफ इस आपदा को अवसर बनाने के लिए सोनीपत के तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 8 वर्षीय मार्टिन मलिक ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि हर कोई हक्का-बक्का रह गया। यहां तक कि उसने ऐसा रिकॉर्ड कायम किया,
जिसके बाद स्वयं एथलीट्स में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा भी उनके फैन हो गए और उन्हें अपने साथ डिनर करने के लिए इनवाइट तक कर दिया। दरअसल, उन्होंने अपने पिता की मदद से इतनी कम उम्र में ना सिर्फ किक बॉक्सिंग सीखी बल्कि किक बॉक्सिंग के किंग बन गए।
जानकारी के मुताबिक इतना ही नहीं बॉक्सिंग के क्षेत्र में मार्टिन मलिक ने कई और कीर्तिमान स्थापित किए. महज 8 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने रशिया के पावेल का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा, इसके अलावा उन्होंने भारत के 2, एशिया के 2 और विश्व के 8 बॉक्सिंग रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। आम लोगों के साथ-साथ ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा भी मार्टिन मलिक के फैन हो गए हैं।
किक बॉक्सिंग में नए विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने के प्रोत्साहन के लिए लंदन की पार्लियामेंट मार्टिन मलिक को मार्च महीने में सम्मानित करने वाली है. वही उनके परिजनों का यह कहना है की भारत सरकार को भी मार्टिन मलिक के इस कामयाबी पर उन्हें सम्मानित करना चाहिए तथा आगे और अच्छे से उनकी प्रैक्टिस चल सके उसके लिए उनको मदद भी प्रदान करनी चाहिए।
नीरज ने मार्टिन मलिक को डिनर पर बुलाया उनके साथ पंच की प्रैक्टिस की और साथ ही उनको इसी तरह खेलते रहने की नसीहत भी दी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वह उनके साथ हैं तथा उनको आगे किसी तरह की बातचीत या मार्गदर्शन के लिए अपना नंबर भी दिया हैं।