बॉलीवुड की इन हसीनाओं की सोशल मीडिया पर निजी फोटो हुई लीक, नादानी की चुकानी पड़ी ये कीमत

0
1240
 बॉलीवुड की इन हसीनाओं की सोशल मीडिया पर निजी फोटो हुई लीक, नादानी की चुकानी पड़ी ये कीमत

सोशल मीडिया आज के समय में लोगों की आम जरूरत बन गया है। इसके अलावा आज की युवा पीढ़ी को बॉलीवुड स्टार से जुड़े रहने का जरिया भी सोशल मीडिया को ही माना है। कुछ लोग सोशल मीडिया का सही यूज़ करते हैं, जिससे वह नई नई चीजों से अपडेट होते रहते हैं।वहीं कुछ लोग इसके दुरुपयोग के चलते जिंदगी में गुमराह हो जाते हैं।आज हम बॉलीवुड की दुनिया की ऐसे ही कुछ अभिनेत्रियों का जिक्र करेंगे जिनकी निजी जिंदगी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिससे कि वो चर्चा में आ गई

1) तृषा कृष्णन

बॉलीवुड की इन हसीनाओं की सोशल मीडिया पर निजी फोटो हुई लीक, नादानी की चुकानी पड़ी ये कीमत

अभिनेत्री तृषा कृष्णन और राणा दग्गुबती की चंद तस्वीरें जोकि काफी निजी फोटो थी।वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।इस फोटो में दोनों गोवा की पार्टी में एक दूसरे को किस करते हुए देखे गए हैं।

2) वंसुधरा कश्यप

बॉलीवुड की इन हसीनाओं की सोशल मीडिया पर निजी फोटो हुई लीक, नादानी की चुकानी पड़ी ये कीमत

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री वसुंधरा कश्यप साल 2014 निजी फोटो वायरल हो गई थी।इस फोटो में अभिनेत्री की इंटीमेट फोटो शामिल थी। वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही है।

3) जैकलीन फर्नांडिस

बॉलीवुड की इन हसीनाओं की सोशल मीडिया पर निजी फोटो हुई लीक, नादानी की चुकानी पड़ी ये कीमत


बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीस आजकल चर्चा में है हाल में हवाला किंग सुकेश चंद्रशेखर के साथ अभिनेत्री फर्नांडीस की निजी फोटो वायरल हो गई थी।जिसके बाद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया यूजर्स से उनकी फोटो शेयर ना करने की अपील की

4) हंसिका मोटवानी

बॉलीवुड की इन हसीनाओं की सोशल मीडिया पर निजी फोटो हुई लीक, नादानी की चुकानी पड़ी ये कीमत


हंसिका मोटवानी को बॉलीवुड में असली पहचान’ आप का सरूर ‘ फिल्म से मिली थी।अभिनेत्री की साल 2015 निजी फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई थी।हालांकि ये बात अभी तक खुलकर नहीं आई है कि ये अभिनेत्री की फोटो थी या फिर उनके किसी हमशक्ल की।

5) अक्षरा हासन

बॉलीवुड की इन हसीनाओं की सोशल मीडिया पर निजी फोटो हुई लीक, नादानी की चुकानी पड़ी ये कीमत

साउथ इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता कमल हसन हासन की बेटी अक्षरा हासन की भी प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।

6) नयनतारा

बॉलीवुड की इन हसीनाओं की सोशल मीडिया पर निजी फोटो हुई लीक, नादानी की चुकानी पड़ी ये कीमत

साउथ की अभिनेत्री नयनतारा की साल 2014 में निजी फोटो ने काफी सुर्खियों बटौरी थी।अभिनेत्री की विवादित फोटो में अभिनेता सिबू के साथ नजर आई थी।फोटो वायरल हो जाने के बाद नयनतारा और सिबू
में काफी मनमुटाव हो गया था।

7) त्रिशाकर मधु

बॉलीवुड की इन हसीनाओं की सोशल मीडिया पर निजी फोटो हुई लीक, नादानी की चुकानी पड़ी ये कीमत


भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु भी इस लिस्ट की हिस्सा है।पिछले साल अगस्त में अभिनेत्री का निजी वीडियो और ऑडियो इंटरनेट पर काफी छाया हुआ था।अभिनेत्री का कहना था कि ये वीडियो इनके खिलाफ साजिश है।