पहनावे को लेकर अभिनेत्री रष्मिका मंदना हुई जमकर ट्रोल

0
588
 पहनावे को लेकर अभिनेत्री रष्मिका मंदना हुई जमकर ट्रोल

रश्मिका मंदाना साउथ की मशहूर एक्ट्रेस में से एक है ।हाल में ही यह अभिनेत्री फिल्म पुष्पा: द राइज का बॉक्स ऑफिस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स रहा।इनकी एक्टिंग को लोगों ने खासा पसंद किया।रश्मिका हाल में ही एयरपोर्ट पर दिखाई पड़ी है। इनका एक वीडियो सोशल मीडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है ।वीडियो में रश्मि का के आउटफिट को लेकर काफी काफी लोगो ने इन्हे ट्रोल किया है। लोगों का कहना है कि क्या इस अभिनेत्री को ठंड नहीं लगती है ।वहीं कई लोग इन्हें पहचान ही नहीं पा रहे हैं।

रश्मिका के लुक से सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए

पहनावे को लेकर अभिनेत्री रष्मिका मंदना हुई जमकर ट्रोल

वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि रश्मिका मंदाना एयरपोर्ट पर है।इन्होंने हुडी के साथ शॉर्ट्स पहन रखा है।जिसमें ये बेहद खूबसूरत दिख रही है।उन्होंने सिर पर कैप लगा रखी है और चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है।कुछ लोगों ने इनके इस लुक की काफी प्रशंसा की।वहीं कुछ लोगों को इनको ट्रोल करने का मौका मिल गया।

ट्रोलर ने रश्मिका पर निशाना साधा

पहनावे को लेकर अभिनेत्री रष्मिका मंदना हुई जमकर ट्रोल


वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के तरह तरह के कमेंट आना शुरू हो गए।किसी यूज़र ने लिखा कि क्या अभिनेत्री को ठंड नहीं लगती। मैं तो शाम को भी स्वेटर पहनकर ठंड महसूस करती हूं ,स्वेटर पहनने के बाद भी घर से निकलने के बाद ठंड के मारे कांपने लगती हूं। वही दूसरे ने कमेंट में लिखा कि ‘लगता है जल्दी के मारे मैम पेंट पहनना ही भूल गई है’ वहीं एक अन्य यूजर का कुछ अलग अंदाज में कमेंट लिखा ‘ मुझे लगा कि ये फुटबॉल प्लेयर रह चुकी है।वही किसी अन्य यूजर्स ने कमेंट में लिखा ‘इतनी ठंडी में भी शॉर्ट्स’

जल्द बनेगा इस फिल्म का सीक्वल

पहनावे को लेकर अभिनेत्री रष्मिका मंदना हुई जमकर ट्रोल


दरअसल रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा :द राइज को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है ।इस फिल्म में उन्होंने अल्लू अर्जुन के साथ काफी दिलचस्प रोल निभाया है।फिल्म में रश्मिका ने श्रीवल्ली का रोल निभाया है।इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया। इस मूवी को साउथ में ही नहीं बल्कि नॉर्थ इंडिया में भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि बेहद जल्द इस फिल्म का सीक्वल भी बनाई जा सकती है।

बॉलीवुड से मिलने लगे ऑफर

पहनावे को लेकर अभिनेत्री रष्मिका मंदना हुई जमकर ट्रोल


पुष्पा: द राइज रश्मिका मंदाना की पॉपुलैरिटी को बढ़ते देख बॉलीवुड मेकर्स ने भी उन्हें कई फिल्मों के ऑफर देना शुरू कर दिए हैं। वही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘मिशन मजनू’ अभिनेत्री देखा जायेगा। जिसका हालिया निर्देशन शांतनु बागची कर रहे हैं ।वही कहा जा रहा है कि रश्मिका ‘गुडबाय’ का भी हिस्सा रहेंगी।जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे।