पिछले 4 सालों से चल रही थी मांग, जल्द ही हरियाणा में शामिल होगा एक अन्य जिले का नाम

0
695
 पिछले 4 सालों से चल रही थी मांग, जल्द ही हरियाणा में शामिल होगा एक अन्य जिले का नाम

यमुनानगर के सढौरा ब्लाक में कुल 63 गांव हैं जोकि अपने जिला मुख्यालय से 35 से लेकर 65 किलोमीटर दूरी पर हैं जबकि नारायणगढ़ से इनकी दूरी 6 से 22 किलोमीटर है। इनके अतिरिक्त अंबाला के हलका मुलाना के 15 गांव ऐसे हैं जो अंबाला शहर मुख्यालय से 35 से 50 किलोमीटर की दूरी पर हैं और नारायणगढ़ से इनकी दूरी मात्र 5 से 15 किलोमीटर है।

उपमंडल नारायणगढ़ को जिला बनाने की मांग करीब एक दशक से चल रही है। लेकिन पिछले 4 सालों से इस मांग ने जोर पकड़ लिया है। इसके लिए नारायणगढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति भी बन चुकी है। नारायणगढ़ को जिला बनाने की मांग के पीछे कई कारण हैं। उपमंडल नारायणगढ़ में नारायणगढ़ के अलावा शहजादपुर ब्लाक शामिल है। दोनों ब्लाक में 156 पंचायतें और 187 गांव हैं जिनकी आबादी लगभग 4 लाख 90 हजार है।

पिछले 4 सालों से चल रही थी मांग, जल्द ही हरियाणा में शामिल होगा एक अन्य जिले का नाम


इसी प्रकार पंचकूला के रायपुररानी ब्लाक 20 गांव ऐसे हैं जो नारायणगढ़ से 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर हैं। इन 100 गांव की आबादी 2 लाख से अधिक है। इन गांव को हर तरह से नारायणगढ़ सुविधाजनक है।



नारायणगढ़ के साथ लगते हिमाचल के कालाअंब व अन्य एरिया औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित है, जिससे नारायणगढ़ के लोगों को भी रोजगार मिला हुआ है, इस क्षेत्र की आबादी और सुविधाएं भी काफी हद तक नारायणगढ़ पर निर्भर है, नारायणगढ़ जिला बनने से सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी और नारायणगढ़ के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

पिछले 4 सालों से चल रही थी मांग, जल्द ही हरियाणा में शामिल होगा एक अन्य जिले का नाम

स्थानीय प्रशासन चुस्त व दुरुस्त होगा,सेशन कोर्ट मिलेगी जिससे न्यायायिक प्रणाली सुधरेगी,जिला पुलिस अधीक्षक के आने से पुलिस सुविधाएं जनता को मिलेंगी जिससे क्राइम कंट्रोल करने व सुशासन कायम करने में आसानी रहेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी के होने से वर्तमान उपमंडल के शिक्षण संस्थानों में सुधार होगा जिससे शिक्षा का स्तर बढ़ेगा,सिविल सर्जन के आने से इलाके में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी। समाज एवं कल्याण विभाग का कार्यालय आने से विकलांग, विधवा,बुजुर्गों के साथ समाज कल्याण की योजनाओं को बल मिलेगा।इसके साथ ही अनुदान राशि आने से भी विकास को गति मिलेगी।


क्षेत्र का इतिहास सेना में गौरवपूर्ण रहा है। क्षेत्र से हजारों की संख्या में सेना में जवान हैं और एक्स सर्विसमैन भी, उन्हें कैंटीन या अपने अपने अन्य कार्यों के लिए अंबाला जाना पड़ता है ,उनके लिए जिला बनने से यहां सेंटर बन सुविधा उपलब्ध होगी।


नारायणगढ़ उपमंडल का इलाका शिवालिक क्षेत्र के अधीन है,जोकि पिछड़ा व अर्ध पहाड़ी क्षेत्र है। नारायणगढ़ के सैंकड़ों लोग को रोजमर्रा के जिला प्रशासनिक कार्यों के लिए 40 से 55 किलोमीटर दूर अंबाला जाना पड़ता है। जिला बनने से इन दिक्कतों से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। ऐसा करने में सरकार का प्रशासनिक दफ्तरों के निर्माण के लिए भी कोई अतिरिक्त खर्च नहीं होगा।