भरी महफिल में राजकुमार ने तोड़ा था सलमान खान का घमंड, कहा “अपने बाप से पूछ कर आओ मैं कौन हूं”

0
1157
 भरी महफिल में राजकुमार ने तोड़ा था सलमान खान का घमंड, कहा “अपने बाप से पूछ कर आओ मैं कौन हूं”

अभिनेता राजकुमार बॉलीवुड के बहुत ही दिग्गज अभिनेता थे।  वह अपने बेबाक अंदाज के लिए बहुत ही मशहूर थे। वह किसी से भी अपने दिल की बात बोलने में जीझकते नहीं थे।  वह अपनी मन की मर्जी के मालिक थे। वह बोलने से पहले  अपने शब्दों पर भी विचार नहीं करते थे। जो उनका दिल करता है था और जो उन्हें लगता था वह बेझिझक बोल देते थे। वह किसी से भी डरते नही थे।

उनके इसी अंदाज से वह बॉलीवुड में काफी मशहूर थे। आज भी इंडस्ट्री में उनका बहुत अच्छा खासा नाम है। एक ऐसा ही राजकुमार के जीवन से जुड़ा हिस्सा हम आपको बताने वाले हैं। जिसमें भरी महफिल में उन्होंने सलमान खान को ऐसा जवाब दिया था कि सलमान खान का घमंड चूर चूर हो गया था।

भरी महफिल में राजकुमार ने तोड़ा था सलमान खान का घमंड, कहा "अपने बाप से पूछ कर आओ मैं कौन हूं"

साल 1989 में सलमान खान की रिलीज हुई फिल्म “मैंने प्यार किया”  बॉक्स ऑफिस में बहुत ही ज्यादा हिट हुई थी। जिसके जरिए सलमान खान रातों-रात सुपरस्टार बन गए और उन्हें हर कोई पहचानने लगा।

भरी महफिल में राजकुमार ने तोड़ा था सलमान खान का घमंड, कहा "अपने बाप से पूछ कर आओ मैं कौन हूं"

ऐसे में फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या और उनकी पूरी टीम ने  इस फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी थी। जिसमें बॉलीवुड के तमाम सुपरस्टार आए थे। इस पार्टी में सुपरस्टार राजकुमार भी शामिल हुए थे।

भरी महफिल में राजकुमार ने तोड़ा था सलमान खान का घमंड, कहा "अपने बाप से पूछ कर आओ मैं कौन हूं"

जब राजकुमार इस पार्टी में आए तो सूरज बड़जात्या ने उनसे कहा कि उनके फिल्म के सभी स्टार काश उनसे मिलना चाहते हैं। ऐसे में राजकुमार भी खुशी-खुशी सब से मिलने चले गए। लेकिन जब राजकुमार सलमान खान से मिलने गए तो सलमान खान ने पूछ लिया कि आप कौन हो?

भरी महफिल में राजकुमार ने तोड़ा था सलमान खान का घमंड, कहा "अपने बाप से पूछ कर आओ मैं कौन हूं"

इस दौर में राजकुमार बहुत ही जाने-माने सुपरस्टार हुआ करते थे। इंडस्ट्री से जुड़ा हर व्यक्ति को नहीं जानता था। सलमान खान की यह बात सुनकर राजकुमार को गुस्सा आ गया और उन्होंने से जवाब दिया “बेटा अपने बाप से पूछ कर आओ कि हम कौन हैं”?