जानिए 27 साल बाद फिल्म “हम आपके हैं कौन” के किरदार क्या करते हैं, इन दो सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा

0
901
 जानिए 27 साल बाद फिल्म “हम आपके हैं कौन”  के किरदार क्या करते हैं, इन दो सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा

फिल्म हम आपके हैं कौन बॉलीवुड की बहुत ही सुपरहिट फिल्म रही है। इस फिल्म को हर कोई जानता है। और पसंद भी करता है। आज भी इस फिल्म के किरदार लोगों के जहन में बसे हुए हैं। यह फिल्म 5 अगस्त 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित के अलावा रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, अनुपम खेर, आलोक नाथ जैसे बड़े किरदार नजर आए थे। इस फिल्म को रिलीज हुए 27 साल हो चुके हैं। अब इस फिल्म के गाने डायलॉग लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं। उस समय के दौरान इस फिल्म के गाने लोगों की जुबां पर से हटते नहीं थे।

आज भी लोग इस फिल्म को उतना ही पसंद करते हैं, जितना उस समय करते थे। इस फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जातिया थे। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने मुख्य किरदार निभाया था। वही सलमान खान ने प्रेम का किरदार निभाया था। इस फिल्म के सभी गाने बहुत ही अच्छे थे  आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं कि इस फिल्म के कलाकार क्या कर रहे हैं।

जानिए 27 साल बाद फिल्म "हम आपके हैं कौन" के किरदार क्या करते हैं, इन दो सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा

सलमान खान:

जानिए 27 साल बाद फिल्म "हम आपके हैं कौन" के किरदार क्या करते हैं, इन दो सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा

सलमान खान आज भी बॉलीवुड जगत के बहुत ही जाने-माने सितारे हैं। उनके गिनती दिग्गज कलाकारों में होती है। सलमान खान एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके नाम से ही फिल्में हिट हो जाती हैं और बॉक्स ऑफिस में वह अच्छी खासी कमाई करते हैं। सलमान खान ने फिल्म हम आपके हैं कौन में प्रेम का किरदार निभाया था। और दर्शकों को यह किरदार बहुत ही लुभाया था। अभी हाल ही में सलमान खान की फिल्म राधे रिलीज हुई थी। जिसने बहुत अच्छा रिकॉर्ड बनाया था।

माधुरी दीक्षित:

जानिए 27 साल बाद फिल्म "हम आपके हैं कौन" के किरदार क्या करते हैं, इन दो सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा

फिल्म हम आपके हैं कौन में निशा नाम की लड़की का किरदार निभाने वाली माधुरी दीक्षित का अभिनय लोगों को बहुत ही पसंद आया था। उन्होंने इस फिल्म में सलमान खान जाने प्रेम के साथ प्यार करने का किरदार निभाया था। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। इनकी इंडस्ट्री में एक अच्छी खासी पहचान है। यह फिल्मों में बहुत ही कम नजर आती हैं। मगर यह रियलिटी शोस का हिस्सा बनी रहती हैं। यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फैंस भी अच्छे खासे हैं।

रेणुका शहाणे:

जानिए 27 साल बाद फिल्म "हम आपके हैं कौन" के किरदार क्या करते हैं, इन दो सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा

इस फिल्म में रेणुका शहाणे ने सलमान खान यानी प्रेम की भाभी पूजा का किरदार निभाया था। उन्होंने अपने इस किरदार से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी। स्टील में दिखाया कि रेणुका सीढ़ियों से नीचे गिर जाती है, जिसकी वजह से उसकी मौत हो जाती है। इस सीन को देखकर सभी बहुत भावुक हो जाते हैं। आपको बता दें फिलहाल अभिनेत्री अपना वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रही है। वह अपने घर परिवार में बहुत ज्यादा व्यस्त हैं।

मोहनीश बहल:

जानिए 27 साल बाद फिल्म "हम आपके हैं कौन" के किरदार क्या करते हैं, इन दो सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा

इस फिल्म में अभिनेता मोहनीश बहल ने सलमान खान के बड़े भाई राजेश का किरदार निभाया था जिसकी लोगों ने खूब तारीफ की थी इनका फिल्मी कैरियर कुछ खास साबित नहीं हुआ बॉलीवुड की महान अभिनेत्री नूतन मोहनीश बहल की मां है अब तो उनकी बेटी  प्रनूतन भी  अभिनेत्री बन चुकी हैं

अनुपम खेर:

जानिए 27 साल बाद फिल्म "हम आपके हैं कौन" के किरदार क्या करते हैं, इन दो सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा

आपको बता दें इस फिल्म में प्रोफेसर से दार चौधरी का किरदार निभाने वाले अनुपम खेर है। फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके चेहरे पर परलसिस हो गया था। आपको बता दें 1984 में आई फिल्म सारांश में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी। वह फिल्मों में आज भी एक्टिव हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चाओं में रहते है।

आलोक नाथ:

जानिए 27 साल बाद फिल्म "हम आपके हैं कौन" के किरदार क्या करते हैं, इन दो सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा

फिल्म में आलोक नाथ में भी बहुत अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने सलमान खान और मोहित शहर के अंकल का किरदार निभाया था। उन्होंने माध्यम से बहुत अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की थी। आलोक नाथ ने फिल्म दे दे प्यार दे में भी काम किया है। विंता नंदा ने आलोक नाथ पर यौन शोषण का भी आरोप लगाया है।

लक्ष्मीकांत बेर्डे:

जानिए 27 साल बाद फिल्म "हम आपके हैं कौन" के किरदार क्या करते हैं, इन दो सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा

आपको याद होगा इस फिल्म में एक वफादार नौकर और प्रेम का दोस्त लल्लू भी था। जिसका किरदार लोगों को बहुत पसंद आया था। आपको बता दें यह किरदार लक्ष्मीकांत बेर्डे ने निभाया था। इसके के बाद उन्होंने मराठी सिनेमा में भी अच्छा खासा नाम कमाया। वह कॉमेडी किंग कहलाते थे।  लेकिन साल 2004 में किडनी की बीमारी की वजह से उनका निधन हो गया।

रीमा लागू:

जानिए 27 साल बाद फिल्म "हम आपके हैं कौन" के किरदार क्या करते हैं, इन दो सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा

इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और रेणुका की मां का किरदार मधुकलश चौधरी यानी रीमा लागू निभाया था। उनका यह किरदार लोगों के दिल में बस गया था। रीमा लागू ने मराठी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की थी। कई सालों तक मराठी थिएटर में काम करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपना कदम रखा था।

जानिए 27 साल बाद फिल्म "हम आपके हैं कौन" के किरदार क्या करते हैं, इन दो सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा

फिल्म हम साथ साथ हैं, कुछ कुछ होता है, मैंने प्यार किया, कल हो ना हो, जैसी हिट फिल्मों में उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। अब रीमा लागू इस दुनिया में नहीं है। साल 2017 में हार्ट अटैक की वजह से उन्होंने दुनिया को छोड़ दिया।