इन सितारों ने फिल्म पुष्पा में आने से किया था इंकार, आज पड़ रहा है रोना

0
653
 इन सितारों ने फिल्म पुष्पा में आने से किया था इंकार, आज पड़ रहा है रोना

जैसा की आप सभी को पता ही है,  इन दिनों साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक्शन एंटरटेनिंग फिल्म पुष्पा द राइज बॉक्स ऑफिस में बहुत धूम मचा रही है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल भी अहम रोल निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी डायलॉग के साथ साथ इस के गाने हर चीज दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। लेकिन आपको बता दें इस फिल्म के लिए अल्लू पहली पसंद नहीं थे। बता दें अल्लू और रश्मिका को कास्ट करने से पहले 6 और स्टार ने इस फिल्म मेंआने से मना कर दिया था। अब यह फिल्म धड़ल्ले से कमाई कर रही है। जिसको देखकर अभी यह एस्टेट्स रो रहे हैं। जानिए कौन है वह सारे सितारे..।

विजय सेथुपति:

इन सितारों ने फिल्म पुष्पा में आने से किया था इंकार, आज पड़ रहा है रोना

आपको बता दें villain का किरदार भंवर सिंह ने निभाया है और स्क्रीन पर थोड़े समय होने के बावजूद भी यह दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे हैं। लेकिन इस से पहले किरदार के लिए विजय सेतुपति को ऑफर मिला था। लेकिन अपने बिजी  जीवन के कारण इस फिल्म में काम नहीं कर सके। उन्होंने इस रोल को निभाने से मना कर दिया।

महेश बाबू:

इन सितारों ने फिल्म पुष्पा में आने से किया था इंकार, आज पड़ रहा है रोना



आपको बता दें फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार अल्लू अर्जुन से पहले इस फिल्म का ऑफर टॉलीवुड प्रिंस महेश बाबू के पास लेकर पहुंचे थे। लेकिन उस समय महेश बाबू ने इस फिल्म के ऑफर को लेने से इनकार कर दिया था। महेश बाबू को फिल्म की कहानी तो पसंद थी, लेकिन उनका मानना था कि यह फिल्म उनकी इमेज के खिलाफ है। साथ ही वह ग्रे शेड में किरदार करना पसंद नहीं करते। इसलिए उन्होंने फिल्म को नहीं लिया। तब उसके लिए अल्लू अर्जुन को चुना गया।

सामंथा रुथ प्रभु:

इन सितारों ने फिल्म पुष्पा में आने से किया था इंकार, आज पड़ रहा है रोना

आप सोच रहे होंगे कि इस लिस्ट में इनका का नाम क्यों है, वह तो पहले से ही इस फिल्म में है और अल्लू अर्जुन के साथ डांस नंबर करती दिख रही है। आपको बता दें फिल्म निर्देशक ने पहले इन्हें लीड रोल के लिए अप्रोच किया था। उस समय उन्होंने फिल्मी दुनिया से एक शॉर्ट ब्रेक लेने की बात कहकर फिल्म के लिए इंकार कर दिया था। बाद में अदाकारा ने नागा चैतन्य से तलाक के ऐलान के बाद फिल्म में डांस नंबर के लिए एंट्री मारी।

दिशा पाटनी:

इन सितारों ने फिल्म पुष्पा में आने से किया था इंकार, आज पड़ रहा है रोना

पहले पुष्पा में दिशा पठानी भी आने वाली थी। इन्हें डांस नंबर के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन इन्होंने 1.5 करोड़ रुपए की भारी कीमत मांगी थी। हालांकि उसकी जगह मेकर्स ने सामंथा रुथ प्रभु को दे दी थी।

नोरा फतेही:

इन सितारों ने फिल्म पुष्पा में आने से किया था इंकार, आज पड़ रहा है रोना

नोरा फतेही अपने डांस के लिए बहुत मशहूर हैं। इसलिए उन्हें फिल्म पुष्पा में डांसर नंबर के लिए अप्रोच किया गया था। मीडिया की मानें तो नोरा ने इस आइटम नंबर के लिए काफी ज्यादा कीमत मांगी थी। जब नोरा का फैसला नहीं बदला। तो मेकर्स को अपना फैसला बदलना पड़ा।

नारा रोहित:

इन सितारों ने फिल्म पुष्पा में आने से किया था इंकार, आज पड़ रहा है रोना

रिपोर्ट के अनुसार नारा रोहित को पुष्पा की टीम ने विलन के लिए अप्रोच किया था। लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से नारा रोहित ने इस फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया ।