Amazon आपने यूजर्स को 40 हजार रुपए जीतने का दे रहा शानदार मौका,यूजर्स को बस ये करना होगा

0
413
 Amazon आपने यूजर्स को 40 हजार रुपए जीतने का दे रहा शानदार मौका,यूजर्स को बस ये करना होगा

Amazon की ओर से आपको इनाम जीतने का मौका दिया जा रहा है। Amazon पर ग्राहकों को अब हर रोज ऐप क्विज के जरिए क्वेश्चन पूछे जाएंगे और इन सभी सवालों का सही जवाब देने वाले यूजर को Amazon Pay में इनाम जीतने का मौका मिलेगा। आज यानी 29 जनवरी को आप सभी 5 सवाल के सही जवाब देकर लकी विनर घोषित हो सकते हैं ।विनर बनने पर आपको बता दें कि आपको 40,000 रुपए का इनाम मिल सकता है

वही ये प्राइस आपको Amazon Pay बैलेंस में प्राप्त होगा ।इस के योग्य होने के लिए आपको 5 सवाल के सही जवाब देने होंगे ।वही विनर का फैसला लकी ड्रा के द्वारा किया जाएगा। वही आपकी सुविधा के लिए बता दें कि Amazon app quiz में सवाल मुख्य रूप से जनरल नॉलेज और करंट अफेयर पर आधारित होंगे।

Amazon आपने यूजर्स को 40 हजार रुपए जीतने का दे रहा शानदार मौका,यूजर्स को बस ये करना होगा

इससे पहले कि आप आगे बढ़े, आपको बता दें कि ये ऐप ओनली क्विज रहेगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करना जरूरी माना गया है। Amazon ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए ये वर्तमान में उपलब्ध है।

कैसे खेले क्विज

Amazon आपने यूजर्स को 40 हजार रुपए जीतने का दे रहा शानदार मौका,यूजर्स को बस ये करना होगा


ऐप डाउनलोड करने के बाद यूजर इसमें अपने अकाउंट को लॉगिन करें। इसके ठीक बाद ऐप के जरिए फन जोन सेक्शन में जाए।इसे आप सर्च बार में सर्च करके भी डायरेक्ट ओपन कर सकते हैं। फन जोन में ओपन होने के बाद यूजर को तीसरे या चौथे सेक्शन में रेड कलर का एक बैनर नजर आएगा ।इसमें आंसर और विन लिखा दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करते ही आप क्विज खेलना होगा।

Amazon आपने यूजर्स को 40 हजार रुपए जीतने का दे रहा शानदार मौका,यूजर्स को बस ये करना होगा

ये क्विज यूजर के ऐप में पूरे दिन के लिए वैलिड होता है ।इसमें अधिकतर एक ही विनर घोषित होता है।विनर का फैसला लकी ड्रा के माध्यम से किया जाता है। वही आज के विनर के बारे में कल यानी कि 30 जनवरी को बताया जाना तय किया गया है। यहां पर यूजर को आज के सभी सवाल और उसके जवाब की जानकारी नीचे दी गई है
आज की क्विज के सवाल

  1. 1. Mj Rodriguez has made history as the first transgender actor to win which award?सही जवाब है Golden Globe.
Amazon आपने यूजर्स को 40 हजार रुपए जीतने का दे रहा शानदार मौका,यूजर्स को बस ये करना होगा

बाकी रह गए सवाल और उसके जवाब सही जवाब

  1. ‘In January 2022, which famous tennis star was detained at Melbourne’s Tullamarine Airport?’ Novak Djokovic
  2. ‘Under the ‘dual command’ system of policing, which two cities in Madhya Pradesh now has police commissioners?’ Bhopal and Indore
  3. ‘What is the name of the pasta seen in the picture?’Tagliatelle
Amazon आपने यूजर्स को 40 हजार रुपए जीतने का दे रहा शानदार मौका,यूजर्स को बस ये करना होगा

और आज का अंतिम प्रश्न

  1. Name this city–VeniceLive TV