अनुपम की मां का कहना पीएम मोदी को मेरा आशीर्वाद इस बार भी भाजपा की सत्ता रहेगी

0
605
 अनुपम की मां का कहना पीएम मोदी को मेरा आशीर्वाद इस बार भी भाजपा की सत्ता रहेगी

भारत के कोने कोने में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड में पीएम मोदी जी ने शिरकत की। गणतंत्र दिवस की इस परेड को अनुपम खेर की मां दुलारी ने भी बड़ी दिलचस्पी से देखा। जिसके बाद अनुपम खेर ने अपनी मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

जो कि बेहद कम समय में वायरल हो गया। इसमें अनुपम की मां पीएम मोदी की प्रशंसा करती हुई दिखाई दे रही है। वही अनुपम ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी !आज के दिन मैंने मां से गणतंत्र दिवस परेड के बारे में जिक्र करते हुए पूछा तो उन्होंने आपके बारे में जो कुछ भी कहा वो मैं आपके साथ शेयर करता हूं। मां दिल से कही गई बातें और उनकी ही जैसी करोड़ों माताओं का आशीर्वाद सिर्फ और सिर्फ आपके साथ है।

अनुपम की मां का कहना पीएम मोदी को मेरा आशीर्वाद इस बार भी भाजपा की सत्ता रहेगी

इस वीडियो में अनुपम खेर की मां दुलारी पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करती हुई कह रही है कि पीएम को वो आशीर्वाद दे रही है कि वो इस बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे।

अनुपम की मां का कहना पीएम मोदी को मेरा आशीर्वाद इस बार भी भाजपा की सत्ता रहेगी

इस वीडियो में अनुपम खेर अपने मां से सवाल करते हैं कि अपने गणतंत्र दिवस की परेड देखी ? इस पर जवाब देते हुए उनकी मां ने कहा हां देखी ना आज सुबह 2 -3 घंटे तभी तो मुझे ये पता है।इतना सुनते ही अनुपम बीच में टोकते हुए पूछ बैठते हैं क्या ? तो वह बोलती हैं मोदी जी, फिर अनुपम का पूछना होता हैं मोदी साहब ने क्या किया ?

अनुपम की मां का कहना पीएम मोदी को मेरा आशीर्वाद इस बार भी भाजपा की सत्ता रहेगी

बेटे की इस बात को सुनते ही उनकी मां मोदी जी को सैल्यूट करते हुए हंस देती हैं। फिर कहती हैं कि मैं उनको देखकर ना जाने क्यों बेहद खुश होती हूं ।मुझे ये समझ नहीं आता ।मुझे तो ऐसा महसूस होता है जैसे कि तू वही है।मां की बात सुनते ही अनुपम खेर बोल पड़ते हैं ,’वाह क्या बात है’

अनुपम की मां का कहना पीएम मोदी को मेरा आशीर्वाद इस बार भी भाजपा की सत्ता रहेगी

अनुपम खेर आगे अपनी मां से इस वीडियो में कहते है। कि टोपी पहनकर मोदीजी काफी अच्छे लग रहे थे। तब दुलारी का कहना था -टोपी और मफलर दोनों पहन रखा था ,ठंड लगती होगी उन्हें ना ,बेहद ठंड है ।लेकिन मोदी जी दिल के बेहद अच्छे इंसान हैं। तभी तो ईश्वर उनके साथ है। इस बार भी देखना वही चुनाव जीतेंगे। मैं इसे लिख कर देती हूं।इंसान की शराफत ही उसे काम आती है।उनका स्वभाव एक अच्छे इंसान जैसा है।

अनुपम खेर मां से कहते हैं फिर मोदी जी को आशीर्वाद दे दो। यह सुनकर दुलाई बेहद खुश हो जाती है और कहती है कि हां दे दिया,उनको बोलना कि मेरी मां आशीर्वाद बहुत जबरदस्त भेजती है आपको। 24 घंटे कोई परवाह नहीं, सिक्युरिटी क्यों रखनी है, आपके हम साथ है। सिक्युरिटी मत रखो, मैं हूं आशीर्वाद देने के लिए। वह बहुत ही अच्छा इंसान है। सोशल मीडिया पर

अनुपम की मां का कहना पीएम मोदी को मेरा आशीर्वाद इस बार भी भाजपा की सत्ता रहेगी

अनुपम खेर आगे मां से कहते हैं कि फिर तो मोदी जी को आशीर्वाद दे दो। ये सुन कर दुलारी के चेहरे पर चमक आ जाती है और वो कहती हैं कि ‘हां’ दे दिया समझो।उनको बोलना कि मेरी मां का आशीर्वाद बेहद जबरदस्त होता है ।24 घंटे कोई चिंता नहीं, सिक्योरिटी क्यों रखनी है ?हम हैं ना आपके साथ ।सिक्योरिटी बिल्कुल मत रखो ।मैं हूं आपको आशीर्वाद देने के लिए वे बेहद अच्छे इंसान हैं।