रॉकस्टार की अभिनेत्री के होंटो को लेकर तंज कसा गया, तब ये रहा रिएक्शन बोली -‘मेरे केवल ये ही बड़े नहीं …

0
573
 रॉकस्टार की अभिनेत्री के होंटो को लेकर तंज कसा गया, तब ये रहा रिएक्शन बोली -‘मेरे केवल ये ही बड़े नहीं …

जाने-माने डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार ‘से नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड में कदम रखा था। 2000 में रिलीज की गई इस फिल्म में नर्गिस के साथ अभिनेता रणबीर कपूर नजर आए थे ।नरगिस का शुरुआती फिल्मी करियर काफी सफल रहा। पहली फिल्म में अभिनय के लिए फिल्म फेयर अवार्ड बेस्ट फिल्म एक्ट्रेस डेब्यू के लिए नॉमिनेट हुआ था।

वहीं साल 2021 में नरगिस फाखरी ने एक इंटरव्यू दिया था उसमें बताया कि रॉकस्टार के बाद उनकी काफी आलोचना की गई। एक्ट्रेस ने फिल्म रॉकस्टार के बाद उनके होठों को लेकर जिक्र किया एक्ट्रेस का कहना था कि ‘वह वाकई नहीं जानती हैं, कि उन्हें इस बारे में क्या कहना चाहिए ,लेकिन अगर उनकी ब्रेस्ट बड़ी होती तो शायद लोग उस बारे में भी बात करते हैं।’

रॉकस्टार की अभिनेत्री के होंटो को लेकर तंज कसा गया, तब ये रहा रिएक्शन बोली -'मेरे केवल ये ही बड़े नहीं …

एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स जवाब देते हुए कहा था ‘शायद लोगों ने उनके बट पर गौर नहीं किया जिसका साइज बहुत बड़ा है,शायद रॉकस्टार में पहने गए पटियाला सूट्स में वो छुप गए ।नरगिस ने आगे कहा कि’ उनके बट उनके होठों से कही ज्यादा बड़े हैं।अगर उनका ध्यान उन पर जाता तो वो लोग सिर्फ इसी बारे में ही बात करते हैं ।एक्ट्रेस का कहना था कि उनको कोई फर्क नहीं पड़ता अब इन सब बातों से’

रॉकस्टार की अभिनेत्री के होंटो को लेकर तंज कसा गया, तब ये रहा रिएक्शन बोली -'मेरे केवल ये ही बड़े नहीं …

Koimoi रिपोर्ट के मुताबिक नरगिस फाकरी ने बताया कि ‘उनकी नाक को लेकर भी लोगों की काफी चिंता सताती रहती है। लोगों के कमेंट जानकर मैंने शुक्र मनाया था कि लोगों ने मेरी नाक को लेकर इधर -उधर की बातें नहीं की।

रॉकस्टार की अभिनेत्री के होंटो को लेकर तंज कसा गया, तब ये रहा रिएक्शन बोली -'मेरे केवल ये ही बड़े नहीं …

फिल्म फिल्म में सफलता मिलने के बाद नरगिस ने’ मैं तेरा हीरो’, मद्रास कैफे ,और हाउसफुल 3 फिल्मों में एक्टिंग की ।नरगिस को आखरी बार संजय दत्त के साथ फिल्म ‘टोरबाज’ में देखा गया था। फिलहाल नरगिस ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में कुछ खुलकर ऐलान नहीं किया है।

रॉकस्टार की अभिनेत्री के होंटो को लेकर तंज कसा गया, तब ये रहा रिएक्शन बोली -'मेरे केवल ये ही बड़े नहीं …

साल 2014 से नरगिस का नाम उदय चोपड़ा के साथ जुड़ता आया लेकिन यह दोनों हमेशा से ही अपने रिश्ते को लेकर मना करते रहे वहीं कुछ समय बाद नरगिस फाखरी ने उदय चोपड़ा के साथ ब्रेकअप होने की बात लोगो के सामने खुलकर रखी थी

रॉकस्टार की अभिनेत्री के होंटो को लेकर तंज कसा गया, तब ये रहा रिएक्शन बोली -'मेरे केवल ये ही बड़े नहीं …

अभिनेत्री कहना था कि उदय चोपड़ा साथ ये 5 साल तक डेट पर गई और उनके बीच एक अच्छा रिश्ता भी रहा लेकिन उन्हें इस रिश्ते को पब्लिकली कभी एक्सेप्ट नहीं किया क्योंकि अभिनेत्री को ऐसा करने के लिए कहा गया था। नरगिस फाखरी ने ये भी कहा कि उदय चोपड़ा के साथ रिश्ते में रहते हुए ,उन्हें ये अफसोस है कि उन्होंने यह कदम इससे पहले क्यों नहीं उठाया।