18 किलोमीटर दूर साइकिल से बारात लेकर पहुंचाया दुल्हा, सभी मेहमान गूगल मीट से हुए शामिल

0
623
 18 किलोमीटर दूर साइकिल से बारात लेकर पहुंचाया दुल्हा, सभी मेहमान गूगल मीट से हुए शामिल

जैसा की आप सभी को पता ही है कि, पूरे देश में महामारी का खतरा बढ़ रहा है। जिससे बहुत लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समय पर सभी के जीवन अस्त-व्यस्त हो चुके हैं। अब महामारी की तीसरी लहर ने भी दस्तक दे दी है। जिसकी वजह से लॉकडाउन का भी ऐलान किया गया था। जिसके चलते काफी लोग बेरोजगार हो गए थे। और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा था।

लेकिन आप फिर से धीरे-धीरे लोगों का जीवन पटरी पर आती जा रहा है। परंतु महामारी का कहर एक बार फिर से शुरू हो गया है, जो कि ओमी क्रोन के रूप में आया है। रोजाना महामारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसका प्रभाव लोगों के जीवन और कामकाज के साथ शादियों पर भी पड़ रहा है।

18 किलोमीटर दूर साइकिल से बारात लेकर पहुंचाया दुल्हा, सभी मेहमान गूगल मीट से हुए शामिल

इस दौर में होने वाली शादियां कुछ ही लोगों के बीच हो जाती हैं। क्योंकि महामारी के नियमों के अनुसार इस में सीमित लोग ही शामिल हो सकते हैं। इसके बीच बहुत से लोग विवाह के बंधन में भी बंद रहे हैं। उसके बीच एक पश्चिम बंगाल से मामला सामने आया है। जिसमें महामारी की तीसरी लहर के बीच पूरा आयोजन सुरक्षा के साथ किया गया।

18 किलोमीटर दूर साइकिल से बारात लेकर पहुंचाया दुल्हा, सभी मेहमान गूगल मीट से हुए शामिल

आपको बता दें, पश्चिम बंगाल के वर्धमान में तैयार होकर तुला 18 किलोमीटर साइकिल चला कर शादी करने के लिए पहुंचा। जब लोगों ने यह नजारा देखा तो वह हैरान रह गए। जब लोगों ने दूल्हे को साइकिल चला कर आते हुए देखा तो रास्ते में उसके साथ फोटो भी खिंचवाई। डीजल की बढ़ती कीमतों के अलावा शहर में प्रदूषण को देखते हुए दूल्हे संदीप ने और उसके परिजनों ने यह निर्णय लिया।

18 किलोमीटर दूर साइकिल से बारात लेकर पहुंचाया दुल्हा, सभी मेहमान गूगल मीट से हुए शामिल

आपको बता रहे हैं महामारी को देखते हुए शादी में सभी मेहमानों को google मीट के द्वारा जोड़ा गया। इतना ही नही बल्कि  दावत का खाना उनके घर जोमैटो के द्वारा उनके घर भेजा गया।

18 किलोमीटर दूर साइकिल से बारात लेकर पहुंचाया दुल्हा, सभी मेहमान गूगल मीट से हुए शामिल

आपको बता दें संदीप एक कारोबारी है और उनकी पत्नी अदिति कोलकाता के एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं। इस मौके पर संदीप और अदिति का यह शादी का तरीका सभी को बहुत अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि शुरुआत में काफी तनाव रहा था लेकिन फिर सब अच्छे से हो गया।

18 किलोमीटर दूर साइकिल से बारात लेकर पहुंचाया दुल्हा, सभी मेहमान गूगल मीट से हुए शामिल

दूल्हे की यह साइकिल चलाने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। यह शादी काफी सुर्खियों में आ रही है। इस शादी से परिवार वाले भी बहुत खुश हैं। ऐसा करने से लोगों को किसी समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ेगा और वातावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचा।