निकिता हत्याकांड : घर में बजेगी शहनाई, परिजनों को उम्मीद दूर हो सकें निकिता की मां की तन्हाई

0
569
 निकिता हत्याकांड : घर में बजेगी शहनाई, परिजनों को उम्मीद दूर हो सकें निकिता की मां की तन्हाई

फरीदाबाद निकिता गोलीकांड, जिसे सोच आज भी हर किसी के रौंगटे खड़े हो जाते हैं। एक होनहार छात्रा जिसे उसी के कॉलेज के आगे दिन दाहड़े अपराह्न करने का प्रयास किया और जिसका विरोध करने पर उस गोली मार दी गई थी। अब ऐसे में उसके परिवार पर क्या बीती होगी और आज तक क्या बीत रही होगी इसकी पीड़ा वही परिवार जान सकता हैं।

दरअसल, इस हादसे को लगभग डेढ़ साल बीतने को हैं, ऐसे में उस परिवार में शहनाई बजने वाली हैं। इतने लंबे समय बाद तोमर परिवार में खुशियों का माहौल बनने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक परिवार ने निकिता के भाई नवीन की शादी तय कर दी है।

निकिता हत्याकांड : घर में बजेगी शहनाई, परिजनों को उम्मीद दूर हो सकें निकिता की मां की तन्हाई

वहीं दूसरी तरफ परिवार का कहना है कि निकिता के भाई नवीन तोमर की शादी करने का निर्णय केवल निकिता की मां की सेहत को देखते हुए लिया गया है। दरअसल, निकिता के बाद से ही उसकी मां विजया तोमर तनाव में रहती हैं। उन्हें लगातार दवाइयां दी जा रही हैं।

निकिता हत्याकांड : घर में बजेगी शहनाई, परिजनों को उम्मीद दूर हो सकें निकिता की मां की तन्हाई

निकिता के पिता मूलचंद तोमर ने बताया कि हादसे के बाद से वह और नवीन केस के सिलसिले में व्यस्त हो गए। निकिता की मां लगातार घर में अकेली रहने के कारण मानसिक अवसाद झेल रही थी। वैसे तो लगातार उनकी दवाइयां भी चल रही है लेकिन उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं और ऐसे में जहां मां बेटी एक सहेली की तरह रहती थी।

निकिता हत्याकांड : घर में बजेगी शहनाई, परिजनों को उम्मीद दूर हो सकें निकिता की मां की तन्हाई

बेटी के जाने के बाद मां बिल्कुल अकेली हो गई है। उन्हें आशा है कि आने वाली बहू इस घर का माहौल बदल सके और साथ ही साथ निकिता की मां की देखभाल कर सके ताकि कहीं ना कहीं उसकी (निकिता) की आत्मा को भी शांति मिल सकें। पिता का कहना है कि बेटी की कमी तो उन्हें जिंदगी भर खलती रहेगी।