आपने कई बार सुना होगा कि मधुमक्खियों ने किसी को काट लिया, लेकिन क्या आपने कभी यह सुना है कि मधुमक्खियों ने किसी का पीछा किया है। जी हां इन दिनों एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुनकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे। आपको बता दें 20,000 मधुमक्खियों ने एक कार का पीछा किया है और यह घटना ब्रिटेन में हुई है। जहां अपनी रानी मक्खी की तलाश में 20,000 मधुमक्खियों ने एक कार का पीछा 2 दिन तक किया। जिन भी लोगों ने इन मधुमक्खियां को देखा वह सभी हैरान रह गए।
आपको बता दें इन मधुमक्खियों ने इस कार का पीछा इसलिए क्या क्योंकि इसमें इनकी रानी मक्खी थी। जिसके सुरक्षा के लिए इन्होंने 2 दिन तक उस कार का पीछा किया। यह आश्चर्यचकित करने वाली घटना ब्रिटेन के वेल्स से आई है।
आपको बता दे, इन मधुमक्खियों ने दो दिन तक य 68 वर्षीय कैरोल होवर्थ की कार का पीछा किया था। इस महिला को इस बात के बारे में अंदाजगा तक नहीं थी। लेकिन जब यह महिला कार पार्क करके शॉपिंग करने के लिए गई और लौटकर अपनी कार के पीछे इतनी सारी मधुमक्खियों को देखा तो वह बहुत डर गई।
इन सभी मधुमक्खियों ने अपनी रानी मक्खी की सुरक्षा के लिए इस कार का लगातार पीछा किया। बता दें कि कार पर से इतनी सारी मधुमक्खियों को बीकीपर के सहायता से भगाया जा सका। बीकीपर्स ने मधुमक्खियों के झुंड को अपने तरीके से कार से हटाया और फिर डिब्बे में रखा । यह मक्खियां पहले दिन चली गई थी लेकिन अगले दिन वापस से यह कार पर चिपक गई थीं।
विशेषज्ञों ने यह बताया कि कि मधुमक्खियां अपने छत्ते की जगह बदलते रहती हैं । इस कार मे रानी मक्खी फस गई थी जिस कारण से मधुमक्खियों का यह पूरा झुंड इस कार का पीछा लगातार दो दिन से कर रहा था। हालांकि रानी मक्खी को कार से बाहर निकालने का प्रयास किया गया लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…