भगवान की वजह से बाल – बाल बचा यह शख्स, वीडियो देखकर आप रह जायेंगे चकित

0
483
 भगवान की वजह से बाल – बाल बचा यह शख्स, वीडियो देखकर आप रह जायेंगे चकित

जब से सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, तो कई मौके पर कई ऐसे लम्हे कैद हो जाते हैं जिसको देखकर सभी अचार आश्चर्यचकित रह जाते हैं। चाहे दुर्घटना हो, चाहे लूटपाट जैसी अपराधिक वारदातों और कई बार अच्छे दृश्य भी उसमें कैद हो जाते हैं। जिन्हें बाद में देखते  हैं। आज के समय में इंटरनेट का युग है। यह दृश्य वायरल हो जाते हैं। यह सारी वीडियो घर घर पहुंच जाती है।

आज हम एक और वीडियो आपके साथ शेयर कर रहे हैं। वैसे यह कहां और कब का वीडियो है, यह किसी को नहीं पता। लेकिन इस वीडियो का कंटेंट बता रहा है कि इसमें दिख रहा इंसान बहुत ही नसीब वाला है।

भगवान की वजह से बाल - बाल बचा यह शख्स, वीडियो देखकर आप रह जायेंगे चकित

इस वीडियो में आपको एक बाइक सवार नजर आ रहा है। जो पहले बस से टकराते हुए बाल बाल बचा लेकिन बाद में सड़क से सटे आगे बढ़ते हुए खंबे से भी नहीं टकराया और धूम स्टाइल में आगे चला गया। लेकिन भगवान ने उसे बचाया उसकी जान बच गई थी।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क पर बस टर्न ले रही है और दूसरी तरफ से एक बाइक सवार बहुत ही तेजी से  धूम स्टाइल में आ रहा है। बस को सामने देख रहे ब्रेक लगाने लगा तो उसकी बैलेंस बिगड़ गया। लेकिन वह बस से टकराते टकराते बच गया। बाद जो हुआ वह आप खुद देख सकते हैं। भगवान का शुक्र है कि उसे कहीं खरोच भी नहीं आई और वह आगे बढ़ गया।