उत्तर प्रदेश में चुनाव का ऐलान होते ही भाजपा नेताओं ने कमर कस ली है और अपनी पार्टी को जीत का ताज पहनाने के लिए उत्तर प्रदेश की और दौड़ लगाना शुरू कर दिया है पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की बागडोर हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के हवाले सौंपी गई है जाट एवं गुर्जर बहुल्य करीब सवा सौ विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा के भाजपा नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है
पार्टी ने जाट नेताओं के साथ-साथ गैर जाट नेताओं को उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए उतारा है पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मुजफ्फरनगर शामली बागपत और बिजनौर जिले ऐसे हैं जिनकी सीमाएं हरियाणा के करनाल यमुनानगर सोनीपत और पानीपत से लगती है उत्तर प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रभारी के तौर पर कैप्टन अभिमन्यु की पूरी टीम प्रचार करने में जुटी है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कैप्टन को पहले चरण में पश्चिमी उत्तर में होने वाले विधानसभा चुनाव पर फिलहाल फोकस करने के लिए कहा गया है हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशुपालन आगरा ग्रामीण विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है यहां से उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य चुनाव लड़ रही है भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आगरा जिला जाट अकेले आगरा ग्रामीण मतदाता हैं
जिनमें जाट समुदाय के मतदाता 80000 है भाजपा अपनी सरकार में सहयोगी जज्बा संरक्षण एवं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला वित्त मंत्री रणजीत चौटाला भाजपा सांसद धर्मवीर सिंह विजेंद्र सिंह राज्य मंत्री कमलेश टांडा और विधायक महिपाल राणा की भी ड्यूटी इस चुनाव में लगा दी गई है तमाम पार्टी नेता अपनी अपनी टीम के साथ मोर्चे पर डटे हुए हैं
पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामविलास शर्मा फतेहपुर सीकरी में प्रचार कमान संभालेंगे भाजपा के प्रवक्ता सुदेश कटारिया के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकर ओवरऑल उत्तर प्रदेश पंजाब और उत्तराखंड में चुनाव को लेकर संगठन का काम देख रहे हैं और हाईकमान के संपर्क में है खुद भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं बागपत जिले में पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन और राजवीर का तथा बिजनौर जिले में मदन चौहान सत्यव्रत शास्त्री को चुनाव की कमान सौंपी गई है कटारिया के अनुसार सहारनपुर मुजफ्फरनगर और शामली जिले में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व चेयरमैन भारत भूषण भारती विजयपाल आहलूवालिया को प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है