मुकेश अंबानी ने करोड़ों का खरीदा 248 कमरों का लग्जरी होटल, जानिए इसकी कीमत

0
1612
 मुकेश अंबानी ने करोड़ों का खरीदा 248 कमरों का लग्जरी होटल, जानिए इसकी कीमत

जैसा की आप सभी को पता ही है, भारत के साथ-साथ पूरे एशिया के सबसे रईस व्यक्ति मुकेश अंबानी हैं। जिनका बिजनेस में बहुत ही जाना माना नाम है। वह एक ब्रांड बन चुके हैं और लगातार कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते जा रहे हैं। बिजनेस के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट में भी मुकेश अंबानी का नाम सबसे आगे आता है।

अगर बात करें वर्तमान की तो उन्होंने विदेशों में भी इन्वेस्ट किया हुआ है। साल 2021 की बात करें तो उन्हें मुकेश अंबानी ने यूनाइटेड किंगडम में स्थित एक कंट्री क्लब और लग्जरी रिजॉर्ट स्टॉप पार्क खरीदा है।

मुकेश अंबानी ने करोड़ों का खरीदा 248 कमरों का लग्जरी होटल, जानिए इसकी कीमत

इसके लिए उन्होंने 592 करोड रुपए लगाएं हैं अब साल 2022 की शुरुआत में अंबानी ने 769 करोड़ में न्यूयॉर्क में स्थित एक होटल खरीदा है। जो कि लगभग ₹2000 करोड़ का है।

मुकेश अंबानी ने करोड़ों का खरीदा 248 कमरों का लग्जरी होटल, जानिए इसकी कीमत

न्यूयॉर्क में प्रसिद्ध होटल मंडारिन ओरिएंटल होटल भी मुकेश अंबानी ने खरीद लिया है। ऐसे में जानकारी के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट एंड होल्डिंग्स 73.37% होटल का अधिग्रहण करने के लिए 19.50 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगी।

मुकेश अंबानी ने करोड़ों का खरीदा 248 कमरों का लग्जरी होटल, जानिए इसकी कीमत

जो कि भारतीय रुपयों में लगाएं तो 769 करोड रुपए होती है। इन सब में मिडटाउन मनहट्टन  में सेंट्रल पार्क के ऊपर स्थित होटल कोलंबस सर्कल में सबसे शानदार है। यह होटल 248 कमरों का है।

मुकेश अंबानी ने करोड़ों का खरीदा 248 कमरों का लग्जरी होटल, जानिए इसकी कीमत

आपको बता दें इस होटल में हॉलीवुड सेलिब्रिटीज और हेज फंड अरबपति आते हैं। इस होटल में सारी सुविधाएं हैं। इस होटल में 14500 वर्ग लग्जरी स्पा और के लैब फूल भी हैं  इसमें आधुनिक फिटनेस सेंटर भी है। यह बहुत ही शानदार होटल है।