बिग बॉस के घर में सम्बंध बनाने की है मनाही फिर भी तेजस्वी कैसे हो गई प्रेग्नेंट ? जानिए पूरी खबर

0
414
 बिग बॉस के घर में सम्बंध बनाने की है मनाही फिर भी तेजस्वी कैसे हो गई प्रेग्नेंट ? जानिए पूरी खबर

बिग बॉस के घर में सम्बंध बनाने की है मनाही फिर भी तेजस्वी कैसे हो गई प्रेग्नेंट ? जानिए पूरी खबर :- जैसा कि आप सभी जानते होंगे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस सीजन 15 अभी अपने आखरी चरण पर पहुंच गया है। आए दिन शो के बारे में कुछ न कुछ हैरतअंगेज खबरें सुर्खियों में छाई रहती है।

वैसे तो इस शो के कंटेस्टेंट के बीच अफेयर होना ये एक आम खबरों में से एक है।लेकिन इस सीजन में कुछ ऐसा घटित हुआ है जिसे जानकर सब के सब हैरत में पड़ गए है।

बिग बॉस के घर में सम्बंध बनाने की है मनाही फिर भी तेजस्वी कैसे हो गई प्रेग्नेंट ? जानिए पूरी खबर

हुआ यूं कि शो की एक कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश के बारे में चौकाने वाली खबर मिली है। जिसे जानकर इस शो को देखने वाले सभी दर्शक हैरानी में पड़ गए हैं। एक वीडियो के मुताबिक तेजस्वी प्रकाश उमर रियाज से कहती हुई दिख रही है कि वो प्रेग्नेंट है,जिसके बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया।

तो चलिए जानते है इस वीडियो से जुड़े पूरे किस्से के बारे में ,हम जिस वीडियो का जिक्र कर रहे हैं ये इस शो का एक प्रोमो वीडियो के अंतर्गत आता है।जिसमें सलमान खान अपने पार्टनर गोविंदा की मिलीभगत से एक प्रैंक करवाते हैं ।वहीं इस प्रैंक से आप अंदाजा लगा सकते है।तेजस्वी प्रकाश कैसे उमर रियाज को अपनी प्रेगनेंसी के बारे में बता रही है ।

सलमान के कहने पर तेजस्वी उमर को कुछ इस तरह कहती हुई दिख रही हैं।’मुझे गैस की दिक्कत समझ आ रही इसे मजाक में न लो’ इसके आगे वो कहती हैं कि,

” वो मां बनने वाली हूं “ये सुनते ही उमर चौंक पड़ते है और कुछ इस कदर जवाब ‘ये तू क्या कह रही है’

अपने बात को पूरा करते हुए तेजस्वी आगे कहती हैं कि ‘क्या ये संभव है कि गैस के चलते कोई लड़की प्रेग्नेंट जाए’ ये सुनकर उमर रियाज थोड़ा कंफ्यूज हो जाते हैं और वहां से हट जाते हैं। इस बातचीत के दौरान उमर खुलकर हंसते हुए दिखाई पड़ते है।

ऐसा ही एक और प्रोमो दर्शकों देखने को मिला था।इसमें एक कंटेस्टेंट को दूसरे कंटेस्टेंट के ऊपर लिक्विड पोशन फेंकते हुए देखा गया था। इस वीडियो को देखकर कहा जा रहा है कि घर वाले जिनको पसंद नहीं करते। उन पर अपनी भड़ास निकालने का उन्हें मौका दिया है।

एक तरफ रितेश लिक्विड पोशन रश्मि देसाई पर फेंकते हैं और कहते हैं कि उनके और राखी सावंत के बीच में मनमुटाव लाने की कोशिश करती है। वहीं दूसरी ओर प्रतीक तेजस्वी पर लिक्विड फेंकते हुए बोल पड़ते हैं कि ‘उन्होंने अपना बेस्ट फ्रेंड चेंज कर लिया है’।

बिग बॉस के घर में सम्बंध बनाने की है मनाही फिर भी तेजस्वी कैसे हो गई प्रेग्नेंट ? जानिए पूरी खबर

इसके अलावा बिग बॉस के घर में अब सनी लियोन और कनिका कपूर की भी शानदार एंट्री होने वाली है। और दोनों घर वालों को अलग-अलग टास्क देती हुई दिखाई देंगी।वहीं बिग बॉस 15 का वार का जिक्र करें तो इस एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान क्लास लगाने से ज्यादा मस्ती के अंदाज में करने के मूड में दिखाई देंगे।

राजीव अदादिया का डांस देखकर उन्हें माइनस दो नंबर दिया। इससे आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि अभी भी इस शो में कितना मौज मस्ती का माहौल बना हुआ है।