हरियाणा के खिलाडियों ने दिखाया अंडर 19 विश्वकप में अपना दम, दिनेश बाना ने दिलाई जीत, घर में जश्न का माहौल

0
277
 हरियाणा के खिलाडियों ने दिखाया अंडर 19 विश्वकप में अपना दम, दिनेश बाना ने दिलाई जीत, घर में जश्न का माहौल

हरियाणा कब्बड़ी और कुश्ती के साथ क्रिकेट में भी अपनी पहचान बना रहा है ,अंडर 19 के खेले जाने वाले क्रिकेट मैच में हरियाणा के दिनेश बाना ने अपनी बेहतरीन पारी खेली और जीत दिलाई ।
रोहतक के निशांत सिंधु, हिसार के दिनेश बाना और भिवानी के गर्व सांगवान विश्व विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे। वहीं अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल का परिवार भी हरियाणा के रोहतक से ही संबंध रखता है। उनकी इस कामयाबी पर घरवालों ने जश्न मनाया।

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी ट्वीट कर इस जीत पर सभी प्रतिभागियों और उनके परिजनों को बधाई दी। तीनों होनहारों के घर खुशी का माहौल है। घरवालों ने ढोल बजाकर अपनी खुशी जाहिर की। अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में दिनेश बाना ने बेहतरीन विकेटकीपिंग करते हुए इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों की घर वापसी की । वहीं बल्लेबाजी में भी महज 5 गेंद में 2 छक्के मारकर 13 रन बनाए।

हरियाणा के खिलाडियों ने दिखाया अंडर 19 विश्वकप में अपना दम, दिनेश बाना ने दिलाई जीत, घर में जश्न का माहौल

दिनेश के पिता ने अपने घर पर बड़ी स्क्रनिंग लगा दी थी ताकि उनके बेटे का मैच दर्शक आराम से देख सके । जैसे ही भारत की जीत हुई तभी सभी लोग खुशी से झूम उठे और पिता की आंखों में खुशी के आंसू आ गए । दिनेश के पिता उनको इंजीनियर बनना चाहते थे लेकिन दिनेश को क्रिकेटर बनाना चाहते थे

हरियाणा के खिलाडियों ने दिखाया अंडर 19 विश्वकप में अपना दम, दिनेश बाना ने दिलाई जीत, घर में जश्न का माहौल

दिनेश के पिता हवलवार है और मां ग्रहणी हैदिनेश के कोच रणवीर का कहना है कि दिनेश पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानता है। दिनेश वर्ष 2012 से उनके पास सेंट सोफिया स्पोर्ट्स एकेडमी में अभ्यास कर रहा है।कोच रणवीर कहते हैं कि दिनेश बाना अभी मिडिल-लोअर ऑर्डर में खेलते हैं। अगर उन्हें ऊपरी क्रम पर बैटिंग करने का मौका मिला तो उनकी कमाल की बल्लेबाजी पूरी दुनिया का ध्यान खींच सकती है। दिनेश बाना की विकेटकीपिंग बेहतरीन है।