बॉलीवुड के दस सितारों ने होम जिम के सहारे खुद को रखा दुरुस्त देखिए इनके जिम की एक झलक

0
620
 बॉलीवुड के दस सितारों ने होम जिम के सहारे खुद को रखा दुरुस्त देखिए इनके जिम की एक झलक

पिछले दो सालों से कोरोना महामारी में लोगों के जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया । ऐसे में हर कोई घर में ही रहकर पसीना बहाने के सही विकल्प समझा। वर्तमान समय में ऐसा कोई बॉलीवुड स्टार नहीं है जो की बॉडी बनाने की इच्छा नहीं रखता है। यही वजह है कि बहुत से सेलिब्रिटी ने अपने घर में ही जिम बनवाने की सोचने लगे। तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड के उन बड़े सेलिब्रिटी के बारे में जिन्होंने अपने घर में ही जिम बनवा कर वर्कआउट किया।

1) अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के दस सितारों ने होम जिम के सहारे खुद को रखा दुरुस्त देखिए इनके जिम की एक झलक


अमिताभ बच्चन केवल अपने अभिनय के लिए नहीं बल्कि फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं ।वर्तमान में महानायक उम्र 79 वर्ष हो गए है। लॉकडाउन के दौरान भी बॉलीवुड के शहंशाह ने अपनी फिटनेस की ओर पूरी तरह से ध्यान दिया है।यही वजह है कि अक्सर एक्सरसाइज करते हुए दिखाई देते है।हाल में ही अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक सेल्फी शेयर की है। जिसमें वो ट्रेडमिल, वेट, डम्बल और अन्य इक्विपमेंट के सामने खड़े नजर आ रहे।

2) विक्की कौशल

बॉलीवुड के दस सितारों ने होम जिम के सहारे खुद को रखा दुरुस्त देखिए इनके जिम की एक झलक


विक्की कौशल जिन्होंने अभी हाल में ही कैटरीना कैफ से शादी की है ।इनके ऊपर भी फिटनेस का फितूर बढ़ चढ़कर बोलता है। यही वजह है कि बीते साल लॉकडाउन में अभिनेता ने अपने घर में ही जिम करके पसीने आते हुए दिखाई दिए। इन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जिम की ढेर सारी फोटो शेयर की थी।

3) अनिल कपूर

कई लोग होम वर्कआउट रूटीन फॉलो करने से बचते है क्योंकि उनका मानना है कि वो ट्रेनर के बिना नहीं कर सकते, लेकिन अनिल कपूर के लिए ये कोई शानदार विकल्प नहीं है।अपने घर के अंदर वर्कआउट करते हुए अभिनेता ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए लिखा ” चलो चल पड़ते है (घर के भीतर) जब मेरे ट्रेनर मेरे साथ चल रहे होते हैं,तो मेरे वर्कआउट पर ब्रेक लगने का सवाल ही नही होता “

4) ऋतिक रोशन

बॉलीवुड के दस सितारों ने होम जिम के सहारे खुद को रखा दुरुस्त देखिए इनके जिम की एक झलक


ऋतिक रोशन की शानदार बॉडी की तुलना ग्रीक गॉड से की जाती है। ये बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर में गिने जाते हैं।इन्होंने अपनी फिटनेस के मामले में अपने से आधी उम्र के लोगों को मात दे देते है। वही ऋतिक ने हाल में ही अपने होम जिम की एक झलक दिखाई थी।

5) वरुण धवन

वरुण धवन की फिटनेस लोगों को एक्टिंग से कहीं ज्यादा भाती है ।ये अक्सर होम जिम पर पसीना बहाते हुए दिखाई देते हैं। हाल में ही वरुण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रात में एकॉन म्यूजिक के साथ जिम करते हुए नज़र आए थे।

6) प्रतीक बब्बर

https://www.instagram.com/p/B-mS6lSHtnh/?utm_medium=copy_link


प्रतीक बब्बर को कई फिल्मों में देखा गया।इन्होंने अपने अभिनय के जरिए, लोगों का दिल जीत लिया लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि प्रतीक फिटनेस फ्रीक भी है।ये आए दिन अपने फैंस को फिट रहने के लिए वर्क आउट वीडियो शेयर करते हुए देखे गए हैं।

7) शिल्पा शेट्टी


बॉलीवुड फिटनेस के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कोरोना लॉकडाउन के समय अपने वर्कआउट की कई सारी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की थी ।इसके अलावा अभिनेत्री योग के वीडियो भी शेयर करती रहती है।

8) टाइगर श्रॉफ


टाइगर श्रॉफ की जबरदस्त बॉडी का हर कोई फैंस है। हालांकि इस बात से बेहद कम लोग वाकिफ होंगे कि इसके लिए टाइगर जमकर जिम में वर्कआउट करते हैं ।तब जाकर कहीं वो अपने आप को फिट कर पाए हैं।

9) करीना कपूर खान

बॉलीवुड के दस सितारों ने होम जिम के सहारे खुद को रखा दुरुस्त देखिए इनके जिम की एक झलक

कैटरीना कपूर की फिटनेस को देखकर लोग उस समय हैरत में पड़ गए थे। जब फिल्म टशन में कैटरीना ने अपने आप को जीरो फिगर में ट्रांसफार्म किया था । अभिनेत्री दो बच्चों की मां बन चुकी है। अभिनेत्री अपने खान-पान का खास ध्यान रखने के साथ-साथ जिम में घंटों वर्कआउट भी करती है ।अभिनेत्री ने फिटनेस के कई वीडियो वो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है।

10) नताशा और हार्दिक पांड्या


भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या भी एक क्रिकेटर के रूप में जाने जाते हैं। इसके अलावा उनकी अभिनेत्री नताशा भी फिटनेस के मामले में पीछे नहीं है फिटनेस के लिए महशूर ये कपल अक्सर अपने घर के जिम में पसीना बहाते हुए दिखाई देते हैं। जिसके कई वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं।