ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में हुमा कुरैशी की ये 5 हॉट फोटो ,सोशल मीडिया में तेजी से वायरल

0
581
 ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में हुमा कुरैशी की ये 5 हॉट फोटो ,सोशल मीडिया में तेजी से वायरल

हाल में ही इस अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में कुछ तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों को अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक ठोक चुके हैं। इस तस्वीरों को देख कर एक बार तो क्लियर हो जाती है कि अभिनेत्री के अंदर जबरदस्त फैशन सेंस है।

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में हुमा कुरैशी की ये 5 हॉट फोटो ,सोशल मीडिया में तेजी से वायरल

उमा कुरैशी जब भी कोई नए लिबास में दिखाई देती है तो ऐसे में लोग इनकी लुक और खूबसूरती से कायल हो जाते हैं ।वह हर एक आउटफिट को इतने शानदार तरीके से पहनती हैं कि उसके पहनने के बाद कपड़ों की खासियत पहले से कहीं अधिक बढ़ जाती है। अभिनेत्री के इस खूबसूरत अंदाज में कपड़े कैरी के आइडिया को लोग काफी पसंद करते हैं।

रिस्की कपड़े इनकी पसंद

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में हुमा कुरैशी की ये 5 हॉट फोटो ,सोशल मीडिया में तेजी से वायरल

हुमा कुरैशी की खासियत है कि वो रिस्की कपड़े पहनने से बिल्कुल हिचकती नहीं है ,बल्कि वो बेहद शानदार तरीके से स्टाइल करके पहनती हैं। हुमा कि ये ड्रेस पैटर्न में जो मिडरिफ और साइज कर्व्स को हाईलाइट करने में काफी कारगर है।

नेकलेस ने फैंस का अटेंशन खींचा

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में हुमा कुरैशी की ये 5 हॉट फोटो ,सोशल मीडिया में तेजी से वायरल

हुमा ब्लैक आउटफिट की नेक लाइन उनकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए काफी है।वही लोगो का ध्यान ड्रेस से कही ज्यादा उनके नेकलेस ने खींचा है।ये नेकलेस का शेप स्नेक जैसे है।इसे बेहद खूबसूरती से सिल्वर लुक में डिजाइन किया गया है।

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में हुमा कुरैशी की ये 5 हॉट फोटो ,सोशल मीडिया में तेजी से वायरल

फैंस को पसंद आने के ये पीछे वजह

हुमा कुरैशी को फुल स्लीव्स ड्रेस बेहद भाती है।लेकिन शॉर्ट होने की वजह से उनके टोंड लेग्स इस ड्रेस में हाईलाइट हो रहे है। अभिनेत्री की इन तस्वीरों से इंटरनेट पर मानो आग सी लग गई है।फैंस इनकी फोटोस को लेकर काफी एक्साइटेड रहते है।

हुमा की चमकती स्किन का सीक्रेट

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में हुमा कुरैशी की ये 5 हॉट फोटो ,सोशल मीडिया में तेजी से वायरल


हुमा कुरैशी की चमकती और ग्लो करती स्किन को देखकर फैंस के मन में एक ही सवाल आता है कि शूटिंग की इतनी टाइट शेड्यूल में भी हुमा की चमकती त्वचा का सीक्रेट क्या है ।वही हुमा मेकअप के लिए लाइट ब्रश हाईलाइटर, डार्क पिंक शेड लिप्स
के अलावा बालो को सेंटर पार्टेड स्टाइल में स्ट्रेट रखते हुए ओपन कर रखा है।इसका अंदाजा हुमा की पोस्ट को देख कर लग रहा।