सोशल मीडिया पर वायरल हुई Ileana D’Cruz की बिकनी वाली अनएडिटेड फोटोज

0
825
 सोशल मीडिया पर वायरल हुई Ileana D’Cruz की बिकनी वाली अनएडिटेड फोटोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री में भी लिया ने अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है। इलियाना डिक्रूज दिखने में जितनी खूबसूरत है उतनी ही ज्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस भी है। लेकिन क्या आप जानते है कि एक समय था जब इलियाना बॉडी शेम की शिकार हुई थी। और उस वक्त अपनी बॉडी के लिए वे काफी शर्मिंदगी महसूस करती थी और हर वक्त अजीब अजीब चीजें सोचा करती थी।

हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा पर बिकिनी पहनकर पोज देते हुए अपनी एक ग्लैमरस तस्वीर शेयर की है। यही वह तस्वीर है जिस पर इस फोटो के जरिए उन्होंने बॉडी पॉजिटिविटी पर बात की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई Ileana D'Cruz की बिकनी वाली अनएडिटेड फोटोज

इस तस्वीर में उनका बॉडी सब तरीके से नजर आ रहा है और उनका बढ़ा हुआ वजन भी मालूम पड़ रहा है। यह फोटो अनफिल्टर्ड है और इसमें किसी तरह की एडिटिंग नहीं की गई है। इस फोटो में खुद को स्लिम और टोंड दिखाने के लिए एक्ट्रेस ने फोटो को किसी भी तरह की एडिटिंग एप्स का इस्तेमाल नहीं किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई Ileana D'Cruz की बिकनी वाली अनएडिटेड फोटोज

अपनी इस ग्राम इस तस्वीर को इलियाना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर बॉडी पॉजिटिविटी पर बात करते हुए लिखा, ऐसे एप्स का सहारा लेना काफी आसान है जो आपकी बॉडी को आसानी से बदल देते हैं। जिसके इस्तेमाल से आप खुद को और ज्यादा टोंड दिखाते हैं।

मुझे अपने आप पर गर्व है कि मैंने इस सब एप्स का इस्तेमाल करने के बजाए उन्हें डिलीट कर दिया है और इसे चुना है यह हूं मैं हर इंच हर कर्म और खुद को पूरी तरह से मैं अपना रही हूं। अपने इस खास मैसेज के साथ इंडिया ने बताया की हर कोई खूबसूरत है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई Ileana D'Cruz की बिकनी वाली अनएडिटेड फोटोज

इलियाना के लिए गए इस मैसेज से हर वह लड़की इंस्पायरर होगी जो बॉडी शमिंग का शिकार है। एक्ट्रेस ने अपनी इस पोस्ट के साथ काफी लोगों को प्रेरित किया है खासकर उन लोगों को जो बड़े वजन के कारण बुरा फील करते हैं और अपने बॉडी से असंतुष्ट रहते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई Ileana D'Cruz की बिकनी वाली अनएडिटेड फोटोज

हमेशा से ही इलियाना बॉडी पॉजिटिविटी पर खुलकर बात करती आ रही है। इलियाना नहीं कुछ समय पहले खुलासा किया था कि वह बॉडी डिस्मोरफिक डिसऑर्डर से जूझ रही थी इसी वजह से उन्हें सुसाइड करने के विचार आते थे लेकिन इलियाना ने हार नहीं माना और उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी कमियों को अपनाकर खुश रहना सीखा खुद से प्यार करना सीखा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई Ileana D'Cruz की बिकनी वाली अनएडिटेड फोटोज

हालांकि यहां तक कि जर्नी तक पहुंचने के लिए इलियाना को काफी संघर्ष करना पड़ा था। लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और पॉजिटिविटी के साथ आगे बढ़ती गई और आज इस मुकाम पर पहुंच गई। इंडियन बॉलीवुड में भी कई सारी फिल्मों में नजर आ चुकी। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणबीर कपूर जैसे एक्टर्स साथ काम कर चुकी है।