मुकेश अंबानी की एक ऐसी कार जिसका नंबर रजिस्टर करने के लिए ही खर्च हुए 20,00,000 रुपए

0
1042
 मुकेश अंबानी की एक ऐसी कार जिसका नंबर रजिस्टर करने के लिए ही खर्च हुए 20,00,000 रुपए

एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनका परिवार हमेशा अपनी लग्जरी लाइफ की वजह से सुर्खियों पर आते रहते हैं। उनके रहने का तरीका काफी आलीशान है। हाल ही में अपने जिओ कंपनी में लाए बदलाव के कारण और फिर उनकी वाइफ की महंगी फोन के कारण वह लोग सुर्खियों में रहे हैं । लेकिन खुद मुकेश अंबानी इस बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल इस बार देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक रिलायंस इंडस्ट्री ने अपने चेयरमैन और एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन यानी के मुकेश अंबानी के लिए 13.14 करोड़ रुपए की शानदार रोल्स रायस कार खरीदी है।

इस महंगी कार की कीमत और उसके लुक का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि सिर्फ इस कार पर वीआईपी नंबर लगवाने के लिए ही कंपनी ने 1200000 रुपए का खर्च किया है। बता दें कि अंबानी परिवार की इस नई कार का नंबर “0001” है।

मुकेश अंबानी की एक ऐसी कार जिसका नंबर रजिस्टर करने के लिए ही खर्च हुए 20,00,000 रुपए

अंबानी परिवार द्वारा खरीदी गई यह कार अब तक की भारत की सबसे महंगी कार है। रोल्स रायस के लिए
कलिनन पेट्रोल मॉडल की सबसे महंगी कार का पंजीकरण मुंबई के तारदेव आरटीटी में इस वर्ष 30 जनवरी को कराया गया है।

2018 में लॉन्च हुई थी कार

यह कार साल 2018 में लांच की गई थी और इस कार की शुरुआती कीमत सिर्फ 6.95 करोड़ रुपए थी। लेकिन देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के लिए इस कार में कुछ बदलाव किए गए हैं।

मुकेश अंबानी की एक ऐसी कार जिसका नंबर रजिस्टर करने के लिए ही खर्च हुए 20,00,000 रुपए

इसके लुक में थोड़ा चेंज लाया गया है जिसके कारण कंपनी इस कार की कीमत दुगनी ले रही हैं। आरटीओ के अधिकारी ने कहा है कि इस कार के पंजीकरण के दौरान कंपनी ने 20,00,000 रुपए पंजीकरण टैक्स के रूप में और ऊपर सड़क सुरक्षा टैक्स के रूप में दिए हैं।

मुकेश अंबानी की एक ऐसी कार जिसका नंबर रजिस्टर करने के लिए ही खर्च हुए 20,00,000 रुपए

अगर बात करें इस कार के बारे में तो यह गाड़ी काफी ज्यादा लग्जरी और शानदार है। यह सिर्फ महंगी ही नहीं बल्कि दिखने में भी सबसे अलग है। इस गाड़ी का आकार और डिजाइन काफी ज्यादा अलग और शानदार है।

गाड़ी में हैं इतने सारे फीचर्स

मुकेश अंबानी की एक ऐसी कार जिसका नंबर रजिस्टर करने के लिए ही खर्च हुए 20,00,000 रुपए

इस गाड़ी को नार्मल रोड पर चलाते समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इस गाड़ी को साफ-सुथरे रोड पर चलाने के हिसाब से ही डिजाइन किया गया है। गाड़ी में आपको ग्रिल के आकार के एलईडी हेडलैंप मिल सकते हैं।

मुकेश अंबानी की एक ऐसी कार जिसका नंबर रजिस्टर करने के लिए ही खर्च हुए 20,00,000 रुपए

इस गाड़ी में 6200 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके साथ ही गाड़ी में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध है। सच में काफी ज्यादा लग्जरी और शानदार है। यह गाड़ी मुकेश अंबानी के पास कई करोड़ की गाड़ियां मौजूद है। लेकिन यह उन सब गाड़ियों में से सबसे महंगा और सबसे स्पेशल गाड़ी है।