

जैसा कि सबको पता है कि शहर में जाम एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। इसके कारण वातावरण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। साथ-साथ लोगों की जेब पर भी बुरा असर पड़ता है। लोगों का काफी समय भी बर्बाद होता है। फरीदाबाद को जाम से मुक्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसके अलावा जगह जगह ऑटो रिक्शा भी जाम का कारण बन जाता है। इसको देखते हुए ऑटो स्टैंड के लिए एक जगह भी निर्धारित की जाएगी। ऑटो स्टैंड के लिए जगह निर्धारित करने की कवायद शुरू करते हुए कई पदाधिकारियों ने ऑटो स्टैंड के लिए जगह निर्धारित कर योजना पर अमल कर इसकी शुरुआत कर दी।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पर नियंत्रण की योजना को अमल में लाते हुए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से काम शुरू कर दिया गया है। हाईवे का दौरा कर ऐसे स्थानों को चिह्नित किया गया जहां ऑटो स्टैंड बनाया जा सकता है। बल्लभगढ़ की ट्रैफिक समस्या को देखते हुए, यहां ऑटो स्टैंड बनाने के लिए तीन जगह चिह्नित की गई हैं।
इनमें सोहना फ्लाईओवर के पास बस स्टैंड के बाईं तरफ, बस अड्डा चौकी के आगे पलवल की तरफ स्थान निर्धारित किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा चिह्नित स्थानों पर ऑटो पार्किंग के बोर्ड लगाए जाएंगे। निर्धारित स्थान के अलावा अगर ऑटो हाईवे पर इधर-उधर खड़े नजर आएंगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
ट्रैफिक थाना प्रभारी दर्पण कुमार ने बताया कि शनिवार को ओल्ड फरीदाबाद और बदरपुर बार्डर के पास ऑटो स्टैंड बनाने के लिए जगह निर्धारित की जाएंगी। इसके बाद बाकी स्थानों पर इसी प्रकार स्थान निर्धारित किए जाएंगे।
बीते शुक्रवार डीसीपी ट्रैफिक सुरेश हुड्डा, एसीपी ट्रैफिक पृथ्वी सिंह, एसएचओ यातायात पुलिस दर्पण सिंह, एवं रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन ऑटो यूनियन के प्रधानों के साथ बैठक कर इस समस्या का हल निकालने के लिए मंथन किया गया था।
तब यही समाधान सामने आया कि जगह-जगह ऑटो खड़े करने के लिए जगह निर्धारित कर दी जाए। चौक चौराहा एवं हाईवे पर ऑटो खड़े ना हो और ट्रैफिक नियमों का पालन हो जिससे जाम की स्थिति नहीं बनेगी। वहीं यह अपील की जाएगी कि 10 साल पुराने डीजल ऑटो को सड़कों पर ना लेकर आए, नाबालिक ड्राइवर और अन्य ऑटो ड्राइवर बिना लाइसेंस के ऑटो ना चलाएं।
आने वाले सुबह में जल्दी सभी ऑटो ड्राइवर को लिखी यूनिकोड दिया जाएगा जिससे ऑटो और ड्राइवर की पहचान ट्रैफिक पुलिस के पास होगी और यूनिकोड को ऑटो पर लिखा जाएगा।
हरियाणा सरकार के विकास एवं पंचायत विभाग ने ग्रामीण इलाकों के विकास को रफ्तार देने…
हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीच सड़क संपर्क को और बेहतर बनाने के लिए…
दिल्ली-एनसीआर में लगातार बिगड़ती हवा की गुणवत्ता के बीच ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान का तीसरा…
फरीदाबाद अब स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाने जा…
फरीदाबाद सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों के नजदीक पहुंचाने के उद्देश्य से आयुष्मान…
फरीदाबाद ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-76 स्थित नेक्स्ट डोर शॉपिंग मॉल के सामने की सर्विस रोड…