हाल ही में विद्या और गायकी की देवी “सरस्वती ” पूजा के दूसरे ही दिन “भारत कोकीला” नाम से प्रसिद्ध लता मंगेशकर हम सबको छोड़ चली गई। इस घटना ने न केवल इंडस्ट्री को बल्कि पूरे देश बासी को काफी दुख पाउंचाया है। लता मंगेशकर ने अपनी पूरी जिंदगी इस इंडस्ट्री को दी है। वही इस इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरे देशवासी उनके आभारी हैं उन्होंने अपनी गायकी से हर एक दिल को जीता है मन की आवाज में जो जादू और मिठास थी वह शायद ही किसी और गायिकी की आवाज में हो। शायद ही अपकमिंग जनरेशन में उनके जैसी कोई आ सके। लता मंगेशकर जी का स्थान कोई नहीं ले सकता।
अपनी सुरीली और मिठास आवाज के जरिए उन्होंने अपनी जो पहचान बनाई है वह काबिले तारीफ है। उन्हें अपनी गायकी की वजह से राष्ट्रपति से लेकर भारत रत्न तक का पुरस्कार मिल चुका है। और अब जब उनका निधन हो गया है तो यह पूरे भारतवर्ष ने जैसे एक रत्न को खो दिया है।
पिछले काफी दिनों से लता मंगेशकर जी बीमार थी जिसके चलते 6 फरवरी के दिन 92 वर्षीय लता जी का निधन हो गया। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में प्रोफेशनल गायिकी कि तौर पर इस इंडस्ट्री में अपना कदम रख दिया था। ऐसा कहा जाता है कि लता दीदी ने बहुत कम उम्र में ढूंढ रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया था।
उनकी गाने सुनकर हर किसी को सुकून मिलता है। सन 1949 में “आएगा आने वाला” गाना गाकर लता मंगेशकर शॉर्ट टर्म स्टार बन गई थी। इस धुन के म्यूजिक टीम चंद्रप्रकाश थे और बाद में मंगेशकर ने शंकर जयकिशन, एसडी बर्मन, ओपी नैयर, आर डी बर्मन, भगतराम जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ भी काम किया और कई प्रभावी चार्टबस्टर को मजबूती से अवगत कराया। माना जाता है की लता जी ने अपने पेशे में 36 से भी अधिक प्रादेशिक भारतीय बोलियों और अजात बोलियों में धुने गाई है।
अगर बात करे उनकी पर्सनल लाइफ की तो आपको बता दे की लता जी ने दा उम्र कुंवारी रही। वह एक बहुत ही साधारण फैमिली से बिलॉन्ग करती थी। उन्होंने अपने फैमिली की आर्थिक स्थिति संभालने के लिए खुद शादी नही की। और अपने भाई और बहनों की शादी कराई उन लोगों की जिंदती संवारी। लेकिन आज इस मुकाम में पहुंच कर काफी ज्यादा संपत्ति हासिल की थी लता जी ने।
वहीं आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर कितनी संपत्ति छोड़ गई है लता मंगेशकर।एक रिपोर्ट की मानो तो गायिका लता मंगेशकर जी लगभग 50 मिलियन अमीरिकी डॉलर की मालकिन थी। जो की भारतीय नकदी में करीब 368 करोड़ रूपए है।
इसके अलावा वह एक आलीशान बंगले में रहती थी जोकि दक्षिण मुंबई में स्थित था। काला बाबू वाहनों की भी शौकीन है उनके पास एक से बढ़कर एक बहाने मौजूद थे इसके अलावा वीर जारा में उन्हें बी आर चोपड़ा द्वारा एक मर्सिडीज भी उपहार में मिला था।
इसके अलावा अगर बात करें उनकी सम्मान की तो साल 2001 में लता मंगेश जी को भारत का सबसे उल्लेखनीय नियमित नागरिक अनुदान भारत रत्न प्रदान किया गया था इसके अलावा अद्भुत गायक मंगेशकर एमएस यह सम्मान पाने वाली वह सुब्बूलक्ष्मी के बाद दूसरी कलाकार रही। साल 2007 में फ्रांसीसी सरकार ने भी उन्हें ऑफिशियल ऑफ द लिजन ऑफ ऑनर अनुदान किया था।
इसके अलावा उन्हे पद्मा भूषण, पद्मा विभूषण, दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, महाराष्ट्र भूषण, एनटीआर राष्ट्र पुरस्कार , ए.एन.आर राष्ट्रीय पुरस्कार और तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया हैं।