इस बार हरियाणा रोडवेज करेगा 2900 नई बसों का स्वागत, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी खुशखबरी

0
865
 इस बार हरियाणा रोडवेज करेगा 2900 नई बसों का स्वागत, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी खुशखबरी

हरियाणा के लोगों के लिए अब एक और खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि इसी साल हरियाणा रोडवेज की बसों का बेड़ा बढ़ाए जाने की तैयारी बड़े ही जोरों शोरों से चल रही है। साथ ही परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा इस बार इस मुद्दे को बजट सीजन में भी रखेंगे साथ ही सीएम से भी उन्होंने अपील की है। ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर का कहना है कि इसी साल रोडवेज बसों के लिए बेड़े में एक हजार बस अब लढा़ई की चरणों में वृद्धि की जाएगी। वही इसमें वोल्वो बसों के साथ-साथ में मिनी बस और सामान्य बसों की खरीदी भी की जाएगी।

साथ ही परिवहन मूलचंद शर्मा का कहना है कि इस वक्त रोडवेज के बेड़े में लगभग 29 सौ के करीब बसे हैं। वही इसके अलावा काफी संख्या में स्कीम वाली भी बसे हैं।

इस बार हरियाणा रोडवेज करेगा 2900 नई बसों का स्वागत, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी खुशखबरी

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का यह भी कहना है, कि हमने दो हजार बसों की डिमांड इस बार के बजट के लिए रखी है। जिसमें से एक 1000 इसी साल मिल जाने की भी उम्मीद दिखाई दे रही है।

इस बार हरियाणा रोडवेज करेगा 2900 नई बसों का स्वागत, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी खुशखबरी

मूलचंद शर्मा का कहना है कि इनमें 50 बसों वोल्वो की है और ढाई सौ की संख्या मिनी बस की है। वही इनकी खरीदी होगी। साथ ही उन्होंने कहा है कि मिनी बसों पहाड़ी एरिया में काफी सफल रहती है। इसी तरह से वोल्वो बसों की भी डिमांड मिल रही है।

इस बार हरियाणा रोडवेज करेगा 2900 नई बसों का स्वागत, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दी खुशखबरी

वहीं कहना है कि हमारी काफी बसे इस साल डीजल की अवधि वह अन्य कारणों से बेड़े से बाहर भी होंगी इसलिए 1000 बसों की खरीदी की भी तैयारी कर ली है।