अब मिलेगा भरपूर एक्टिविटी करने का मौका,‌ बड़खल झील के पास एडवेंचर फेस्टिवल की हुई तैयारियां शुरू

0
538
 अब मिलेगा भरपूर एक्टिविटी करने का मौका,‌ बड़खल झील के पास एडवेंचर फेस्टिवल की हुई तैयारियां शुरू<br>

साफ हवा और पानी देने वाली अरावली क्षेत्र टूरिज्म के लिहाज से भी लोगों के लिए आरक्षण का केंद्र बन सकता है। बता दे कि हरियाणा टूरिज्म पहली बार बड़खल झील के आसपास की पहाड़ियों पर एडवेंचर आयोजित करने की रूपरेखा तैयार करने में जुट गया है। साथ ही हरियाणा टूरिज्म की तरफ से प्राइवेट एजेंसी की तलाश शुरू भी कर दी गई है। जो फेस्टिवल का आयोजन करेगी और फेस्टिवल 3 से लेकर 6 दिन तक भी हो सकता है। साथ ही पहला आयोजन बढ़िया रहा तो इसे हर साल आयोजित किया जाएगा होने के बाद ही तारीख की घोषणा करेगी।


हरियाणा टूरिज्म ने‌ बड़खल में एडवेंचर फेस्टिवल आयोजित करने का फैसला भी किया है। इसके लिए प्राइवेट एजेंसी की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं प्राइवेट एजेंसी की नियुक्ति के बाद इसकी पूरी रूपरेखा तैयार भी की जाएगी

अब मिलेगा भरपूर एक्टिविटी करने का मौका,‌ बड़खल झील के पास एडवेंचर फेस्टिवल की हुई तैयारियां शुरू<br>


बता दें कि हरियाणा टूरिज्म के अधिकारियों के मुताबिक फेस्टिवल का फैसला लिया गया है क्योंकि बडकल झील लोगों के लिए अब आकर्षण का केंद्र भी बन गई है। वहीं फिलहाल झील तो सूख चुकी है लेकिन आज भी अरावली की वादियों में घूमने लोग आते हैं। वही एडवेंचर फेस्टिवल के आयोजन में ट्रेन रनिंग, रॉक क्लाइंबिंग ,हॉट एयर ,बैलून, जैसी गतिविधियां हो सकती है। ऐसे में यह रोमांस से भरपूर कई एक्टिविटी का मौका मिलेगा।

अब मिलेगा भरपूर एक्टिविटी करने का मौका,‌ बड़खल झील के पास एडवेंचर फेस्टिवल की हुई तैयारियां शुरू<br>




साथ ही पहली बार बड़खल झील के आसपास की पहाड़ियों पर भी एडवेंचर आयोजित करने की रेखा रूप में सभी अब जुट गए हैं और हरियाणा टूरिज्म की तरफ से प्राइवेट एजेंसी की भी बड़े ही शुरू शुरू से तलाश की जा रही है। जो फेस्टिवल का आयोजन करेगी और फेस्टिवल को कम से कम 3 से 6 दिन तक आयोजित करेगी।