इस तारीख से लगने वाला है भारत का सबसे बड़ा हस्तशिल्प मेला, सूरजकुंड में शुरू हुई तैयारियां

0
1198
 इस तारीख से लगने वाला है भारत का सबसे बड़ा हस्तशिल्प मेला, सूरजकुंड में शुरू हुई तैयारियां

महामारी की लगातार बढ़ती संख्या के कारण फरीदाबाद में लगने वाला 35वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेला स्थगित कर दिया गया था। धीरे धीरे जब हालत सुधरने लगे तो मेले के आयोजन की मंजूरी मिल गई। इसके बाद पर्यटन निगम की ओर से मेले के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गईं। इस बार ब्रिटेन को पार्टनर कंट्री तथा जम्मू-कश्मीर को थीम स्टेट बनाया गया है। लेकिन अचानक देश में महामारी के नए वेरिएंट का आतंक बढ़ रहा था। पिछले कई दिनों से महामारी का संक्रमण बढ़ता जा रहा था। इन स्थितियों को देखते हुए फरवरी में मेले के आयोजन को स्थगित किया गया है।

बता दें कि वर्ष 2020 में 34वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेला आयोजित किया गया था। वर्ष 2021 की शुरुआत महामारी के प्रकोप से हुई थी जिस कारण मेले का आयोजन नहीं हो पाया। बीते 35 सालों में यह पहली बार था जब मेले का आयोजन नहीं हो पाया।

इस तारीख से लगने वाला है भारत का सबसे बड़ा हस्तशिल्प मेला, सूरजकुंड में शुरू हुई तैयारियां

बता दें कि हर साल करीब 1100 हस्तशिल्पी मेले में हिस्सा लेते हैं। अलग अलग देशों से आए हस्तशिल्पी अपनी अपनी कला दिखाते हैं। पर्यटकों को हर बार इसमें कुछ नया देखने को मिलता है।

इस तारीख से लगने वाला है भारत का सबसे बड़ा हस्तशिल्प मेला, सूरजकुंड में शुरू हुई तैयारियां

बीते एक साल से मेले का आयोजन न होने के कारण देश-विदेश के कलाकार और हस्तशिल्पी इस बार मेले के आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

इस तारीख से लगने वाला है भारत का सबसे बड़ा हस्तशिल्प मेला, सूरजकुंड में शुरू हुई तैयारियां

जानकारी के अनुसार इस बार 35वां सूरजकुंड मेला 20 मार्च 2022 से लगने जा रहा है। देश विदेश से आए हस्तशिल्पी, कलाकार अपनी अपनी स्टाल्स लगाएंगे। इस बार की स्टेट थीम जम्मू कश्मीर है वहीं कंट्री पार्टनर ब्रिटेन।