Categories: Government

हरियाणा के खट्टर राज में तबादलों के साथ बदलेंगे सीएमओ के काम करने के तरीके, बढ़ेगा कार्य भार


पिछले दिनों हरियाणा में एक बड़े स्तर पर आईएएस अफसरों के तबादलों के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय यानी कि सीएमओ में तैनात अफसरों के कार्य भी बदल दिए जाएंगे। और पहले से ज्यादा कार्यभार उनके सर मढ दिया जाएगा।दरअसल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर सर्वाधिक 16 महकमे संभालेंगे। मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी 11 महकमों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय के ओवरआल इंचार्ज रहेंगे। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित कुमार अग्रवाल भी 11 और उपप्रधान सचिव आशिमा बराड़ 13 महकमे संभालेंगे, जबकि ओएसडी सुधांशु गौतम की जिम्मेदारी बढ़ाई गई है।



मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी ने महकमों में बदलाव के लिखित आदेश जारी कर दिए। विधायी कार्य से संबंधित सभी मामलों के साथ ही नागरिक संसाधन सूचना, उत्पाद शुल्क और कराधान, सिंचाई, सामान्य प्रशासन, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और प्रशिक्षण, आतिथ्य और सतर्कता, गृह, आपराधिक जांच और न्याय प्रशासन, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एंड अर्बन एस्टेट्स, जेल, शहरी स्थानीय निकाय, विदेशी सहयोग, उद्योग के अलावा उन सभी महकमों को ढेसी ने अपने पास रखा है जो किसी अन्य को आवंटित नहीं किए गए हैं।



मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर को वित्त, संस्थागत वित्त और ऋण नियंत्रण व योजना, कृषि, श्रम और रोजगार, अक्षय ऊर्जा, राजस्व, पुनर्वास और समेकन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, बिजली, सहयोग, परिवहन, खान और भूविज्ञान, नागरिक उड्डयन, इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन, कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण, सामाजिक न्याय और अधिकारिता तथा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग दिया गया है।



सीएमओ में रिसोर्स मोबिलाइजेशन सेल के सलाहकार पद पर तैनात आइआरएस अधिकारी योगेंद्र चौधरी काे कला और सांस्कृतिक मामले, नशा मुक्त हरियाणा मिशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, रिसोर्स मोबिलाइजेशन से जुड़े मामले, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा युवाओं से संबंधित मामलों की जिम्मेदारी दी गई है।




मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित कुमार अग्रवाल को आयुष, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान, उच्चतर शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, विकास एवं पंचायत, वन एवं वन्य जीव, पुरातत्व एवं संग्रहालय, अभिलेखागार तथा कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड का काम दिया गया है।

इसी तरह मुख्यमंत्री की उपप्रधान सचिव आशिमा बराड़ को वास्तुकला, चुनाव, पर्यावरण, खाद्य एवं आपूर्ति, मत्स्य पालन, आवास, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, खेल और युवा मामले, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), सैनिक और अर्द्धसैनिक कल्याण, पशुपालन और डेयरी विकास विभाग संभालेंगी।



मुख्यमंत्री के प्रधान ओएसडी नीरज दफ्तुआर जनसंपर्क और ओएसडी भूपेश्वर दयाल सीएम विंडो का काम देखते रहेंगे। ओएसडी सुधांशु गौतम को मुख्यमंत्री घोषणाएं, मुख्यमंत्री राहत कोष, मानव संसाधन विकास फंड, वक्फ, एचआरएमएम और आनलाइन ट्रांसफर पालिसी तथा टाइप-5 के सरकारी आवासों की अलाटमेंट (पंचकूला को छोड़कर) की जिम्मेदारी दी गई है।

deepika gaur

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

4 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

4 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago