बढ़ौली गांव के स्टेडियम को एफएमबीए लेगा अपने अधीन, छात्रों को मिलेगा सुविधा युक्त स्टेडियम

0
478
 बढ़ौली गांव के स्टेडियम को एफएमबीए लेगा अपने अधीन, छात्रों को मिलेगा सुविधा युक्त स्टेडियम

जिस तरह हरियाणा के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा कर हरियाणा का नाम रोशन किया है। ऐसे में हर तरफ खेलकूद को लेकर प्रोत्साहन देखने को मिल रहा है। अब न सिर्फ छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेलकूद जैसी प्रतियोगिताओं में भी आगे बढ़कर अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए अभिप्रेरित किया जा रहा है, ताकि उनके दमखम से एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन हो सके।

ऐसे में गांव बढ़ौली का खेल स्टेडियम जो अभी तक सुविधाओं से लैस था, उसे सुविधाओ से युक्त एवम बेहतर खेल सुविधाएं प्रदान करने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण एफएमबीए द्वारा उक्त स्टेडियम को अपने अधीन लेने की तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल, यहां सुविधाओं के अभाव में खिलाड़ियों को निजी एकेडमी से प्रशिक्षण लेना पड़ता था।

बढ़ौली गांव के स्टेडियम को एफएमबीए लेगा अपने अधीन, छात्रों को मिलेगा सुविधा युक्त स्टेडियम



ऐसे में खिलाड़ियों की परेशानी को समझते हुए तिगांव गांव विधायक राजेश नागर की मांग पर अब एफएमडीए द्वारा स्टेडियम को अपने अधीन लेने की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य अभियंता रमेश बागड़ी का कहना हैं कि पंचायत से स्टेडियम का रिकॉर्ड मांगा है,

बढ़ौली गांव के स्टेडियम को एफएमबीए लेगा अपने अधीन, छात्रों को मिलेगा सुविधा युक्त स्टेडियम

जैसे ही स्टेडियम के नए रिकॉर्ड आते हैं, नए तरीके से कार्य कर इन्हें विकसित किया जाएगा। खेल की सुविधाओं को बढ़ाकर आसपास के गांव के बच्चों को भी बेहतर सुविधाओं पर जाएगी, उन्हें खेल कूद जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।