हरियाणा: चुनावी ड्यूटी पर होते हुए भी कमिश्नर को सता रही जिले की चिंता, यूपी से लगा रहे अफसरों की क्लास

0
519
 हरियाणा: चुनावी ड्यूटी पर होते हुए भी कमिश्नर को सता रही जिले की चिंता, यूपी से लगा रहे अफसरों की क्लास

इन दिनों निगमायुक्त चुनावों को लेकर बहुत व्यस्त चल रहे हैं और इस समय वह उत्तर प्रदेश में चुनावी ड्यूटी कर रहे है। लेकिन फिर भी निगमायुक्त यशपाल अपने शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए ऑनलाइन मीटिंग करके सभी संबंधित दिशानिर्देश भी दे रहे हैं। साथ ही उनके कामों का जायजा भी ले रहे हैं। इस मीटिंग में अतिरिक्त निगमायुक्त, संयुक्त आयुक्त एनआईटी, बल्लबगढ़, ओल्ड फरीदाबाद मुख्य अभियन्ता-1 और 2 (बागवानी), अधीक्षण अभियन्ता तथा स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगणों ने भाग लिया। निगमायुक्त यशपाल की कार्यप्रणाली को देख लगता है कि उन्हें शहर की चिंता सता रही है। इसलिए चुनाव डयूटी में रहते हुए भी वह उत्तर प्रदेश से ही अपने अधिकारियों की लगातार क्लास ले रहे हैं।

संत गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में निगमायुक्त के नेतृत्व में निगम द्वारा 18 फरवरी को भी मेगा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में सभी 40 वार्डों में नाले/नालियों, पार्कों की सफाई की गई।

हरियाणा: चुनावी ड्यूटी पर होते हुए भी कमिश्नर को सता रही जिले की चिंता, यूपी से लगा रहे अफसरों की क्लास

सफाई विभाग द्वारा 67 जीबीपी स्थानों से करीब 328 टन कूड़ा उठाया गया और विभिन्न प्रकार की अनियमितताओं के खिलाफ 30 लोगों के चालान काटे गए।

हरियाणा: चुनावी ड्यूटी पर होते हुए भी कमिश्नर को सता रही जिले की चिंता, यूपी से लगा रहे अफसरों की क्लास

इसके अलावा लगभग 118 किलोमीटर सड़को की सफाई भी की गई। इस महासफाई अभियान को सफल बनाने के लिए शहर में 39 जेसीबी, 82 ट्रैक्टर ट्रॉलियां, 04 डम्पर तथा पर्याप्त मात्रा में रिक्शे व पानी के टैंकर प्रयोग में लाए गए।

हरियाणा: चुनावी ड्यूटी पर होते हुए भी कमिश्नर को सता रही जिले की चिंता, यूपी से लगा रहे अफसरों की क्लास

इनके सहयोग से सभी वार्ड के कोने-कोने की सफाई व्यवस्था दुरूस्त की गई तथा कूड़े-कचरे को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरवाकर बंधवाड़ी प्लांट भेजा गया। इसके साथ-साथ 3.31 किलोमीटर नालों व 3.17 किलोमीटर बरम की सफाई करवाई गई।

हरियाणा: चुनावी ड्यूटी पर होते हुए भी कमिश्नर को सता रही जिले की चिंता, यूपी से लगा रहे अफसरों की क्लास

इसके अलावा सड़को के किनारों से 6 अतिक्रमणों को भी हटाया। इस अभियान में पूर्व वार्ड पार्षदों, मास्टर ट्रेनरों, वार्ड कमेटी के सदस्यों, विभिन्न आरडब्ल्यूए और अन्य संगठनों, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं सहित आमजन ने भी सहयोग दिया।