जिले की बदहाल सड़कों से सूरजकुंड मेले का उद्घाटन करने जाएंगे राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री

सूरजकुंड मेले को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। पर्यटन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस 35 वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। इसका उद्घाटन राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री द्वारा किया जा सकता है। विभाग द्वारा इनसे समय मांग की जा रही है, कार्यालय से लगातार संपर्क किया जा रहा है। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि मेले का उद्घाटन कौन करेगा।

बता दें कि सूरजकुंड मेले का आयोजन 20 मार्च से 4 अप्रैल तक होगा। इस बार मेले के लिए जम्मू-कश्मीर को थीम स्टेट बनाया गया है जबकि इसमें 30 से ज्यादा देश भाग लेंगे।

अधिकारियों का यह कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी 35 वें मेले के लिए चार फरवरी को ध्यान में रखकर तैयारी की गई थी लेकिन जनवरी में अचानक बड़े महामारी के मामले और तीसरी लहर के चलते मेले के आयोजन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था।

लेकिन सरकार ने अब इसकी अनुमति दे दी है। लिहाजा अब तैयारी तेज कर दी गई है। मेले में भाग लेने वाले देश व थीम स्टेट के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है।

अरावली की दिखेगी झलक

सूरजकुंड मेला परिसर में बनाए गए बनारस के घाट पर इस बार अरावली जंगल में रह रहे वन्य जीवों की झलक दिखेगी। राजस्थान के रणथम्भोर के कलाकार इसे घाट की दीवारों पर उकेरेंगे।

अपनी चित्रकारिता से वह अरावली के वन्य जीव चीता, लकड़बग्घा, अजगर, सांबर, खरगोश आदि को प्रदर्शित करेंगे। साथ ही इनके संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक भी करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि अगले हफ्ते से दीवारों पर चित्रकारिता शुरू कर दी जाएगी।

थीम स्टेट का बनेगा गेट

सूरजकुंड मेला प्रबंधन के अनुसार महामारी के कारण जम्मू-कश्मीर को थीम गेट बनाने का कार्य रोक दिया गया था।

सरकार से मेले के आयोजन की अनुमति मिलने के बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी गई। इस हफ्ते तक यह निर्णय ले लिया जाएगा कि थीम गेट कहां बनाया जाएगा। उम्मीद है कि यह मीडिया हाउस के पास बन सकता है।

सूरजकुंड मेले के नोडल अधिकारी राजेश जून का कहना है कि मेले के उद्घाटन के लिए बीआईपी की तलाश शुरू कर दी गई है। राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री कार्यालय से भी संपर्क किया जा रहा है। साथ ही कई केंद्रीय मंत्रियों के कार्यालय से भी संपर्क किया जा रहा है।

Rajni Thakur

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago