जिले के दो औद्योगिक क्षेत्र होंगे आग से सुरक्षित, लोगों को होगा फायदा

0
583
 जिले के दो औद्योगिक क्षेत्र होंगे आग से सुरक्षित, लोगों को होगा फायदा

शहर के दो प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों आईएमटी और सेक्टर-24 स्थित सरूरपुर को आग से जल्द ही सुरक्षा मिलने जा रही है। दोनों क्षेत्रों में एक-एक फायर स्टेशन बनकर तैयार हो चुके हैं। इन्हें जल्द शुरू करने की योजना है। इनके चालू हो जाने से शहर की एक बड़ी आबादी को फायदा होगा। खासकर औद्योगिक इलाकों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से ये बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे। अभी तक जिले में केवल चार फायर स्टेशन हैं। सेक्टर 31 के अलावा सभी की हालत जर्जर है। नए फायर स्टेशन को चालू करने के लिए स्टाफ और बिजली कनेक्शन का इंतजार किया जा रहा है। मार्च में बिजली कनेक्शन चालू हो जाएगा।

एक फायर स्टेशन सेक्टर-69 मच्छगर के पास बनाया गया है। इसके चालू होने से आईएमटी औद्योगिक क्षेत्र, बीपीटीपी रिहायशी इलाका, बल्लभगढ़ सेक्टर 2, 3, 61 से 65 के आसपास के ग्रामीण इलाके के साथ ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों को फायदा होगा।

जिले के दो औद्योगिक क्षेत्र होंगे आग से सुरक्षित, लोगों को होगा फायदा

दमकल विभाग का दावा है कि इस स्टेशन से चारों तरफ के करीब दस किलोमीटर के इलाके में वह आठ से दस मिनट में पहुंच सकता है। दूसरा स्टेशन सेक्टर 25 में बनाया गया है। इससे सेक्टर 22 से 25 औद्योगिक क्षेत्र, सरूरपुर औद्योगिक क्षेत्र, सेक्टर 52 से 69 रिहायशी गौंछी गांव सहित सीकरी तक के इलाके को कवर किया जा सकेगा। इन इलाकों को आग की सुरक्षा को लेकर ज्यादा संवेदनशील माना जाता है। क्योंकि यहां कपड़े व फोम की फैक्ट्रियां ज्यादा है। कई जगह पर रबर का काम भी होता है।

जिले के दो औद्योगिक क्षेत्र होंगे आग से सुरक्षित, लोगों को होगा फायदा

जिला अग्निशमक अधिकारी सत्यवान समरीवाल ने कहा कि दोनों स्टेशन पर 21-21 दमकल कर्मचारियों का स्टाफ होगा। उनके पास दो-दो फायर टेंडर होंगे। छोटी व संकरी जगह पर जाने के लिए मोटरसाइकिल की भी मांग की गई है।

जिले के दो औद्योगिक क्षेत्र होंगे आग से सुरक्षित, लोगों को होगा फायदा

उन्होंने बताया कि इमारत बनकर तैयार हो चुकी है। पानी का कनेक्शन भी हो चुका है। वहीं बिजली कनेक्शन मार्च में मिल जाने की उम्मीद है। स्टाफ की नियुक्ति कौशल विकास निगम द्वारा की जा रही है।

चार फायर स्टेशन, कुल 47 कर्मचारी

जिले के दो औद्योगिक क्षेत्र होंगे आग से सुरक्षित, लोगों को होगा फायदा

बता दें कि फिलहाल जिले में दमकल विभाग के पास कुल चार फायर स्टेशन हैं और ये सेक्टर 15ए, एनआईटी, बल्लभगढ़ और सेक्टर 31 में स्थित हैं। इनमें कुल 9 गाड़ियां और 47 कर्मचारी तैनात है। नगर निगम ने दमकल विभाग को करीब दो दर्जन चालक उपलब्ध कराए हैं।

जिले के दो औद्योगिक क्षेत्र होंगे आग से सुरक्षित, लोगों को होगा फायदा

समय आने पर वह आग बुझाने का काम भी कर रहे हैं। बता दें कि हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के नाम पर यहां एक भी गाड़ी नहीं है। साथ ही फोम टेंडर भी नहीं है। विभाग की गाड़ियां केवल नौ मीटर तक ही पानी फेंक सकती है।