अप्रैल माह में नगर निगम के चुनाव प्रस्तावित हो चुके हैं, ऐसे में फरीदाबाद के नगर निगम की बात करें तो वार्ड 40 से बढ़ाकर अब 45 किए जा चुके हैं। यही कारण है कि इन वार्डों में परिसीमन की प्रक्रिया जारी है, पर जानकारी से पता चला है कि परिसीमन समिति ने कई पुराने वालों को तोड़ने के साथ साथ ही विभिन्न क्षेत्रों को एक दूसरे से मिला दिया है। वहीं इसके बाद इससे दोबारा नगर निगम सदन में पहुंचने वाले वह अपने सपने संजोए निवर्तमान पार्षद के अलावा पार्षद बनने के ख्वाब सजा रहे नए चेहरों का गणित बिगड़ने के आसार पैदा होने लगे हैं।
दरअसल एक तरफ जहां 40 वार्डों के हिसाब से पार्षद बनने के ख्वाब संजो रहे नए चेहरे व प्रत्याशी लंबे समय से अपने पसंदीदा क्षेत्र में सक्रिय हैं, तो वहीं अब जैसे ही वार्ड बंदी ड्राफ्ट बना है, तो उसके अंतर्गत 40 से 45 वार्ड हुए हैं, तो वहीं चुनाव लड़ने के अपने अपने गणित लगा रहे हैं। लेकिन अभी भी वार्ड ड्रॉफ्ट सार्वजनिक नहीं हुआ हैं। सूत्रों के हवाले से जानकारी प्राप्त हुई है कि 15 वार्ड महिलाओं के लिए तो वहीं पिछड़ी जातियों के लिए 2 वार्ड आरक्षित हुए हैं।
बदलाव की आशंका की बात करें तो बढ़खल विधानसभा का हिस्सा वार्ड 12 पहले ऐसे आरक्षित श्रेणी में था।अब ऐसा बताया जा रहा है कि यही यह वार्ड न. 13 नंबर कहलाएगा। इसी तरह वार्ड 11 का क्षेत्र अब 12 नंबर कहलाएगा। जो वार्ड 10 था अब वहीं वार्ड 11 हो जाएगा। हालांकि यह अब एनआईटी विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा होंगे। इस तरह अन्य वार्ड के नंबर भी आने वाले समय में बदल सकते हैं।
इससे यह तो स्पष्ट हो गया है कि इस परिसीमन में वार्डों के भौगोलिक क्षेत्र से छेड़छाड़ हुई है। एनआईटी के एक नंबर के क्षेत्र और 3D वाली ब्लॉक को छोड़कर बाकी तीन नंबर के क्षेत्र को वार्ड नंबर 13 कर दिया जाएगा। वार्ड नंबर 8 का 80 प्रतिशत क्षेत्र वार्ड नंबर 10 में आ गया है। वही पहले वार्ड 10 में आने वाले डबुआ कॉलोनी ए ब्लॉक क्षेत्र वार्ड 8 से जोड़ दिए जाएंगे। ऐसे ही पहले जब बृजवासी चौक के सामने तथा डबुआ कॉलोनी के पिछले हिस्से के गुरुद्वारा रोड वाला क्षेत्र वार्ड 8 में शामिल होता है, इसको वार्ड 11 में जोड़ दिया गया है। वार्ड 16 में पहले नवादा कॉलोनी, नवादा गांव, भाकरी, सेक्टर 48 का काफी हिस्सा क्षेत्रों में विभाजित कर दिया गया है। विभाजन प्रक्रिया से जबरदस्त विरोध का धुआं उठता प्रतीत हो रहा है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…