जल्द ही शुरु होगा विधानसभा बजट सत्र, हरियाणा सरकार ने तारीख का किया ऐलान

0
331
 जल्द ही शुरु होगा विधानसभा बजट सत्र, हरियाणा सरकार ने तारीख का किया ऐलान


बजट सत्र को लेकर हरियाणा विधानसभा में कबसे शुरू हो चुकी थी, ऐसे में सबसे अधिक मुद्दा मुख्य रूप से प्रदेश में बढ़ रहा कर्ज और बेरोजगारी की समस्या माना जा रहा हैं। अब हरियाणा सरकार ने विधानसभा के बजट सत्र की तारिखों का एलान कर दिया है। गौरतलब, हरियाणा सीएमओ की तरफ से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 2 मार्च, 2022 से शुरू होगा और 7 मार्च, 2022 को मुख्यमंत्री प्रदेश का बजट पेश करेंगे।


वहीं प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई और किसानी समस्या के साथ प्रदेश में बढ़ रहा कर्ज चरम पर है. जिसको लेकर सीएम खट्टर पर विपक्ष को घेरने का मौका भी मिल गया है. अभी हाल में ही में देखा गया है कि प्रदेश के हालातों को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने सीएम खट्टर को लेकर आडे हाथों लिया था और सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई थी।

जल्द ही शुरु होगा विधानसभा बजट सत्र, हरियाणा सरकार ने तारीख का किया ऐलान

इसके बाद से ही इस बजट सत्र को खास माना जा रहा है, क्योंकि बजट सत्र में सीएम खट्टर और पूर्व सीएम द्वारा आपसी नोकझोंक देखने को मिल सकता है, और विपक्ष को भी इस बार पूरा मौका मिल चुका है।

जल्द ही शुरु होगा विधानसभा बजट सत्र, हरियाणा सरकार ने तारीख का किया ऐलान



हरियाणा की जनता बेहद उम्मीद लिए बैठें हैं कि खट्टर कोई ऐसा बजट लाएंगे जिससे आम जनों को फायदा होगा। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सरकार लोगों को लुभाने के लिए जरूर बजट में खास कार्य करेगी, क्योंकि चुनाव आने वाले हैं इसलिए यह बजट बहुत खास है, और सरकार के पास पूरा मौका है कि वह बजट में जनता के लिए कोई ऐसी सौगात लाए। जिससे लोगों के नजर में बादशाह बन सके।