बहुत खूबसूरत है चंपकलाल गड़ा की बीवी, सुंदरता के मामले में करती है बबीता जी को भी फेल

0
1300
 बहुत खूबसूरत है चंपकलाल गड़ा की बीवी, सुंदरता के मामले में करती है बबीता जी को भी फेल


छोटे पर्दे पर बहुत सारे कॉमेडी शो आते हैं जो लोगों को बहुत हंसाते हैं और उनका मनोरंजन करते हैं। उनमें से एक बहुत ही लोकप्रिय शो है तारक मेहता का उल्टा चश्मा। लोग इसे बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। यह शो 2008 से दर्शकों को खूब हंसा रहा है। यह धारावाहिक सालों से लोगों को मनोरंजन कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य कर रहा है और आज भी इसकी लोकप्रियता ज्यों की त्यों ही है। इसके सभी एपिसोड्स को लोग बड़े चाव से देखते हैं क्योंकि इसके किरदार बहुत ही दमदार हैं।

जब इस शो के किरदार कैमरे के सामने आते हैं, तो लोग अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाते।  इसके सबसे सम्मानीय और बुजुर्ग किरदार हैं जेठालाल के बाबूजी चंपकलाल गड़ा। जो कि अपनी कमाल की कॉमेडी एक्टिंग के लिए काफी मशहूर हैं।

बहुत खूबसूरत है चंपकलाल गड़ा की बीवी, सुंदरता के मामले में करती है बबीता जी को भी फेल

आपको बता दें बाबूजी का असली नाम अमित भट्ट है। जो असल जिंदगी में इतने बूढ़े नहीं हैं,  जितने वह इस शो में लगते हैं।  उनकी जिंदगी का एक सीक्रेट यह भी है कि वह अपनी रियल लाइफ में काफी रोमांटिक हैं।

बहुत खूबसूरत है चंपकलाल गड़ा की बीवी, सुंदरता के मामले में करती है बबीता जी को भी फेल

ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी बीवी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हैं। वह अक्सर अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते रहते हैं। उनकी रियल लाइफ वाइफ का नाम क्रुति भट्ट है।

बहुत खूबसूरत है चंपकलाल गड़ा की बीवी, सुंदरता के मामले में करती है बबीता जी को भी फेल

क्रुति बहुत ही सुंदर हैं। वह इतनी सुंदर हैं कि आप कहेंगे इसके सामने तो बबीता जी भी फेल हैं।  अपने पति अमित भट्ट की परफॉर्मेंस देखने क्रुति कसर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर आती रहती हैं।

बहुत खूबसूरत है चंपकलाल गड़ा की बीवी, सुंदरता के मामले में करती है बबीता जी को भी फेल

क्रूर्ति का नेचर भी काफी अच्छा है। इस वजह से उनके शो के सभी कलाकारों के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। इतना ही नहीं उनकी गोकुलधाम सोसाइटी की महिला मंडल के साथ उनकी बहुत बनती है। अमित भट्ट और क्रुति भट्ट के दो बेटे हैं। दोनों ही अपनी मां की तरह हो बहुत सुंदर हैं।

बहुत खूबसूरत है चंपकलाल गड़ा की बीवी, सुंदरता के मामले में करती है बबीता जी को भी फेल

आपको बता दें, अमित भट्ट का एक बेटा तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू के दोस्त की भूमिका भी निभा चुका है। असल जिंदगी में अमित भट्ट काफी रोमांटिक है। वह अपनी पत्नी से काफी प्यार करते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें कैप्शन में उन्होंने लिखा था “तुम मेरी सब कुछ हो”।