Categories: Government

बिहार में शराब पीने वालों को मिली छूट, ऐसे पीने पर नहीं होगी गिरफ्तारी, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला

जैसा की आप सभी को पता ही है अब सरकार देश को सुरक्षित करने के लिए नए-नए एक्शंस ले रही है। जिसमें से उन्होंने एक एक्शन लिया था कि जो भी शराब पीता हुआ पकड़ा जाएगा उस पर जुर्माने का प्रावधान होगा। लेकिन अब सरकार का फैसला आया है कि शराब पीते हुए पकड़े जाने पर जेल नहीं जाना पड़ेगा, बस शर्तें शराब पीने वाला व्यक्ति यह बता दें कि उसे शराब कहां से और किससे मिली है।

इसके बाद अगर पुलिस या उत्पाद विभाग की कार्यवाही में बताई गई जगह पर शराब बरामद हो जाती है या फिर शराब बेचने वाला पकड़ा जाता है, तो शराब पीने वाले को जेल नहीं ले जाया जाएगा। मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के ऊपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर सभी जिलों के उत्पाद अध्यक्षों को भी यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

आपको बता दे, उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने सोमवार को सचिवालय स्थित विभागीय सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि शराब बेचने वालों का पता बताने वालों की कानूनी प्रक्रिया के तहत पूरी मदद की जाएगी। इसका उद्देश्य शराब के अवैध कारोबार की जड़ तक पहुंचना है।

यह इसलिए किया गया क्योंकि,  शराब के विरुद्ध अभियान में जेल जाने वालों में शराब पीने वालों की संख्या अधिक थी। नए निर्देश का मकसद शराब बेचने वालों को जेल भेजना है। शराब पीने वालों की निशानदेही पर गिरफ्तारी होने पर तस्करों में भी खौफ बढ़ेगा।

आपको बता दे, होली को देखते हुए विशेष छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है। अधिकतर रात के समय ड्रोन से छापेमारी की जा रही है। उत्पाद आयुक्त ने बताया कि अभी तक ड्रोन, हेलीकाप्टर आदि की मदद से आपरेशन सर्च एंड डिस्ट्राय यानी शराब खोजो और नष्ट करो अभियान चल रहा था।

लेकिन अब इसकी जगह अफसरों को सर्च एंड अरेस्ट यानी खोजो और गिरफ्तार करो अभियान शुरू करने का निर्देश दिया गया है। इसमें हेलीकाप्टर और ड्रोन की मदद से अवैध शराब के अड्डों का पर्दाफाश कर तस्करों की गिरफ्तारी पर भी ध्यान होगा। इसके अलावा हर जिले में ऐसे लोग भी चिन्हित किए जाएंगे जो शराब के अवैध निर्माण से जुड़े हैं और बार-बार यह अपराध कर रहे हैं।

आपको बता दे, शराब के विरुद्ध अभियान में 34 ड्रोन को लगाया गया है, जो अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर रहे हैं। इसके अलावा तीन हेलीड्रोन और एक हेलीकाप्टर की मदद से गंगा दियारा क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है। जलमार्ग से शराब तस्करी रोकने को नदी गश्ती भी की जा रही है।

जल्द ही चार हाई स्पीड बोट की उपलब्धता भी हो जाएगी। इसके अलावा पटना, भोजपुर, सारण, वैशाली और पश्चिम चंपारण में एक-एक सेटेलाइट फोन भी उपलब्ध कराया गया है, जो हेलीकाप्टर व ड्रोन से अभियान के दौरान संपर्क करने में मदद करेगा।

Kunal Bhati

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

4 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

4 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago