स्टाइलिश हेयर कटिंग के आकर्षण का केंद्र बनते हैं, यहां हेयर कट के लिए हजारों खर्च करने वाले ऊंट

0
998
 स्टाइलिश हेयर कटिंग के आकर्षण का केंद्र बनते हैं, यहां  हेयर कट के लिए हजारों खर्च करने वाले ऊंट

आज तक आपने इंसानों की हेयर कटिंग के बारे में तो बेहद बार सुना होगा, मगर कभी ऊंट की कटिंग भी स्टाइलिश लुक से हो सकती हैं ऐसा सुना हैं। सुनने में तो अजीब लगता हैं मगर यह सच हैं। दरअसल, हरियाणा के भिवानी जिले में आयोजित राज्य स्तरीय पशु-प्रदर्शनी मेले में अपनी स्टाइलिश कटिंग करवा कर पहुंचे ऊंटों की कटिंग आकर्षक का केंद्र बन जाते हैं। वैसे तो स्पष्ट शब्दों में फैशन के नाम पर ऊंटों की करवाई गई स्टाइलिश हेयर कटिंग लोगों को अपनी तरफ आकर्षित तो कर रही है।


यहां पहुंचनलो वालें जो भी लोग हैं उनके उनके मुंह से एक ही बात निकल रही है कि जितना खर्च यह ऊंटों पर होता है, उतने रुपये में तो हम पांच साल कटिंग करवा लेंगे। जानकारी से पता चला कि किसी ऊंट के मालिक ने अपने ऊंट के बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए कोई 3 हजार तो वहीं 5000 रुपये तक खर्च कर देता हैं।

स्टाइलिश हेयर कटिंग के आकर्षण का केंद्र बनते हैं, यहां हेयर कट के लिए हजारों खर्च करने वाले ऊंट


बालों की कटिंग करवाने के बाद जो डिजाइन ऊंट की बॉडी पर बने हुए हैं वो दूर से देखने पर टैटू जैसे लग रहे हैं तथा लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. एक तो ऊंट की ऊंचाई ऊंची ऊपर से स्टाइलिश कटिंग सोने पर सुहागा जैसा काम कर रही है.


ऊंट मालिकों ने बताया कि एक बार ऊंट की कटिंग करवाने के लिए उन्हें तीन से 5 हजार रुपये खर्च उठाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यह कटिंग अक्सर उसी दौरान करवाई जाती है जब कोई प्रतियोगिता या मेले का आयोजन होता है।

स्टाइलिश हेयर कटिंग के आकर्षण का केंद्र बनते हैं, यहां हेयर कट के लिए हजारों खर्च करने वाले ऊंट
स्टाइलिश हेयर कटिंग के आकर्षण का केंद्र बनते हैं, यहां हेयर कट के लिए हजारों खर्च करने वाले ऊंट


उन्होंने बताया कि कटिंग में दो से तीन दिन का समय लगता है क्योंकि ऊंट बार बार हिलता रहता है, इसलिए कटिंग करने वालों को खास ध्यान रखना पड़ता है ताकि जो डिजाइन बना रहे हैं वो खराब न हो जाए।उन्होंने बताया कि कटिंग में दो से तीन दिन का समय लगता है क्योंकि ऊंट बार बार हिलता रहता है. इसलिए कटिंग करने वालों को खास ध्यान रखना पड़ता है ताकि जो डिजाइन बना रहे हैं वो खराब न हो जाए।

स्टाइलिश हेयर कटिंग के आकर्षण का केंद्र बनते हैं, यहां हेयर कट के लिए हजारों खर्च करने वाले ऊंट


उन्होंने बताया कि अपने ऊंटों को अपने बच्चों की तरह रखते हैं, वहीं इस प्रदर्शनी के समापन पर सीएम मनोहर लाल पहुंचे। इस दौरान सीएम ने पशु प्रदर्शनी का अवलोकन किया।