ऐश्वर्या की इन शर्तो की वजह से नही की सलमान ने शादी, वरना आज सल्लू भी होते शादीशुदा

0
696
 ऐश्वर्या की इन शर्तो की वजह से नही की सलमान ने शादी, वरना आज सल्लू भी होते शादीशुदा

बॉलीवुड के भाईजान और विश्व सुंदरी ऐश्वर्या की प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में से एक है। जैसा की आप सभी को पता है कि कुछ समय के बाद इनका ब्रेकअप हो गया था। जिसके खबरें पूरी सोशल मीडिया पर छाई हुई थी। वही एक समय ऐसा भी था जब लोग इनके प्यार की मिसाल दिया करते थे। दोनों के बीच काफी गहरा प्यार था।

यह कभी भी अलग होने का नहीं सोचते थे। बता दे,  फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए। जिस वजह से दोनों की प्रेम कहानी पूरी फिल्म इंडस्ट्री में फैल गई। जितनी तेजी से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी,  उतनी तेजी से ही दोनों अलग भी हो गए थे।

ऐश्वर्या की इन शर्तो की वजह से नही की सलमान ने शादी, वरना आज सल्लू भी होते शादीशुदा

सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप काफी समय तक चर्चाओं में रहा था और आज भी उन दिनों की बातें होती रहती हैं।  ऐसा कहा जाता है कि दोनों के बीच काफी मतभेद हो गए थे। जिस वजह से दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन बैठे थे।

ऐश्वर्या की इन शर्तो की वजह से नही की सलमान ने शादी, वरना आज सल्लू भी होते शादीशुदा

वहीं उनकी प्रेम कहानी में दरार आने की बहुत सारी  वजह बताई जाती थी। उसमें से एक थी कि ऐश्वर्या ने उनके सामने कुछ शर्ते रखी थी।  जिस वजह से दोनों का रिश्ता कमजोर हो गया और आखिर में खत्म ही हो गया।

ऐश्वर्या की इन शर्तो की वजह से नही की सलमान ने शादी, वरना आज सल्लू भी होते शादीशुदा

सलमान मुंबई में अपने परिवार के साथ रहते हैं और समय चाहे जैसा भी होगा अपने परिवार के साथ रहना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐश्वर्या ने सलमान से कहा था कि हम शादी करने के बाद तुम्हारे परिवार के साथ नहीं रहेंगे। सलमान को ऐश्वर्या की यह बात काफी बुरी लग गई और दोनों में काफी ज्यादा मतभेद बढ़ गए। जिस वजह से उनके रिश्ते में भी दरार आ गई।

ऐश्वर्या की इन शर्तो की वजह से नही की सलमान ने शादी, वरना आज सल्लू भी होते शादीशुदा

ऐसा कहा जाता है कि सलमान से ऐश्वर्या ने यहां तक भी कह दिया था कि शादी के बाद सलमान अपनी किसी भी भाई के प्रोजेक्ट में पैसा इन्वेस्ट ना करें। सलमान अपने दोनों भाइयों से बहुत प्यार करते हैं और ऐश्वर्या की इस बात से उन्हें काफी गुस्सा आ गया। उन्होंने कहा मुझे यह मंजूर नहीं। यह भी उनके रिश्ते टूटने की वजह बताई जा रही है।