फिल्म “हम आपके है कौन” में सलमान पर डोरे डालने वाली अभिनेत्री अब है ऐसी, पहचान नही पायेंगे आप

0
770
 फिल्म “हम आपके है कौन” में सलमान पर डोरे डालने  वाली अभिनेत्री अब है ऐसी, पहचान नही पायेंगे आप

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी है जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म डिस्टिक में जगह नहीं बना पाए और कुछ ही फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। आज हम इस खबर में एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में जानेंगे,  जिन्होंने सलमान के साथ काम करने के बाद भी बॉलीवुड को छोड़ दिया।

इस समय पर अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। जिन्होंने फिल्म हम आपके हैं कौन फिल्म में सलमान खान के साथ काम किया था। आपको बता दें इस अभिनेत्री का नाम शालीमा है। जिन्होंने फिल्म शीला से बॉलीवुड में पैर रखा था।

फिल्म "हम आपके है कौन" में सलमान पर डोरे डालने वाली अभिनेत्री अब है ऐसी, पहचान नही पायेंगे आप

जिसके बाद करीब उन्होंने 50 फिल्मों में काम किया और एक रिपोर्ट में तो यह भी सुनने को आया था कि चड्डा के पिता इंडस्ट्री के बहुत बड़े प्रोड्यूसर में से एक थे और उनका बॉलीवुड में काफी नाम था। जब वह छोटी थी तभी उनके पेरेंट्स की मृत्यु हो गई।

फिल्म "हम आपके है कौन" में सलमान पर डोरे डालने वाली अभिनेत्री अब है ऐसी, पहचान नही पायेंगे आप

छोटी सी उम्र में ही अपने पिता का साया अपने ऊपर से हट जाने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रही साहिला को बहुत परेशानियों से गुजरना पड़ा।  एक समय पर उनके ऊपर दुखों का पूरा पहाड़ टूट पड़ा। जिसके चलते वह बचपन से काफी होशियार हो गई।

फिल्म "हम आपके है कौन" में सलमान पर डोरे डालने वाली अभिनेत्री अब है ऐसी, पहचान नही पायेंगे आप

जिसके बाद उन्होंने बहुत छोटी सी उम्र में ही अपने परिवार की पूरी जिम्मेदारियां संभाली। जिसके चलते उन्होंने मॉडलिंग में काम करना शुरू किया। सेलिना ने मिस इंडिया तक का खिताब जीता है और से पहले उन्होंने करीब दो दर्जन खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

फिल्म "हम आपके है कौन" में सलमान पर डोरे डालने वाली अभिनेत्री अब है ऐसी, पहचान नही पायेंगे आप

मीडिया की माने तो एक समय पर एक वह अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाती नजर आई थी।  उनका प्रोडक्शन हाउस वेब सीरीज का था। आज वह अपने पति के साथ गुमनामी जिंदगी जी रहे हैं।