इस वजह से भाभी ऐश्वर्या से नफ़रत करती है ननद श्वेता, बोली: वो कभी मुझे…..

0
1022
 इस वजह से भाभी ऐश्वर्या से नफ़रत करती है ननद श्वेता, बोली: वो कभी मुझे…..

इस बात को तो आप झुटला नहीं सकते कि ऐश्वर्या जिस प्रकार अपने फैंस की चहीती हैं,  तो उसी प्रकार वह अपने परिवार की भी बहुत लाडली है। ऐश्वर्या एक परफेक्ट बहू होने के साथ-साथ एक परफेक्ट मां भी है।  इस बात का तो आप सभी को पता ही होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या की अपनी ननद के साथ उसकी बॉन्डिंग किस प्रकार की है। यह बात का खुलासा खुद श्वेता बच्चन ने किया है। आइए जानते हैं कैसी है इनकी बाउंडिंग।

वर्तमान में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह कॉफी विद करण के एपिसोड का वीडियो है और इसमें श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन मौजूद है।

इस वजह से भाभी ऐश्वर्या से नफ़रत करती है ननद श्वेता, बोली: वो कभी मुझे.....

वही आप देख सकते हैं कि करण जौहर और श्वेता बच्चन के बीच एक रैपिड फायर राउंड चल रहा है। इस दौरान श्वेता से ऐश्वर्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उनकी कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताया जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है।

कॉफी विद करण के इस एपिसोड में ऐश्वर्या के बारे में श्वेता ने कहा कि “मुझे उनकी एक आदत यानी कि ऐश्वर्या राय की आदत बिल्कुल भी पसंद नहीं आती वह यह है कि केवल ऐश्वर्या कभी भी कॉल या मैसेज का जवाब नहीं देती हैं। साथ ही उनका टाइम मैनेजमेंट भी काफी खराब है।

इस वजह से भाभी ऐश्वर्या से नफ़रत करती है ननद श्वेता, बोली: वो कभी मुझे.....

इसके अलावा श्वेता बच्चन ने अपनी भाभी के तारीफ में कुछ ऐसे शब्द बोले जिसको सुनकर आप हैरान हो जाएंगे उन्होंने कहा कि वह सेल्फमेड मजबूत महिला होने के साथ-साथ एक अच्छी माँ, बहू और भाभी है।

इस वजह से भाभी ऐश्वर्या से नफ़रत करती है ननद श्वेता, बोली: वो कभी मुझे.....

वही इस शो के एपिसोड के दौरान शिकायतों तारीफों का यह सिलसिला मजाक मस्ती के साथ चलता रहा लेकिन ऐश्वर्या राय के बारे में इन आदतों को जानकर उनके चाहने वाले भी काफी ज्यादा मजे ले रहे हैं।