सावधान: शहर में घूम रहा शीशा चोर, मंहगी गाड़ियों के चुराता है शीशे, Delhi से आया गैंग

0
624
 सावधान: शहर में घूम रहा शीशा चोर, मंहगी गाड़ियों के चुराता है शीशे, Delhi से आया गैंग

आपने अब तक कई तरह के चोरों के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको ऐसे चोरों के बारे में बताएंगे जो शीशे चुराते हैं। जी हां, शहर में महंगी कारों के साइड मिरर चोरी होने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है। बीते वर्ष साइड मिरर चोरी (side mirror theft) के 12 केस दर्ज हुए थे। वहीं इस साल करीब 2 ही महीनों में 4 मामले दर्ज हो चुके हैं। सेक्टर-29 निवासी जितेश कुमार ने शिकायत दी है कि उनकी ऑडी 21 फरवरी की रात अनखीर-बड़खल फ्लाईओवर (Ankheer-Badkhal Flyover) के बीच खराब हो गई।

इसलिए वह रात में अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर घर चले गए। दूसरे दिन जब वह मिकैनिक के साथ गाड़ी लेने गए तो उसके साइड मिरर चोरी हो चुके थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सावधान: शहर में घूम रहा शीशा चोर, मंहगी गाड़ियों के चुराता है शीशे, Delhi से आया गैंग

फरीदाबाद (Faridabad) में इसी तरह के और मामले सामने आए हैं। सेक्टर-9 (Sector 9, Faridabad) चोरों ने घर के बाहर खड़ी बिजनेसमैन सुधीर गर्ग की लैंड रोवर (land Rover) के साइड मिरर भी चुरा लिए। चोरों ने उनकी कार की डिग्गी, बंपर चुराने की कोशिश भी की, लेकिन उसे खोल नहीं पाए।

सावधान: शहर में घूम रहा शीशा चोर, मंहगी गाड़ियों के चुराता है शीशे, Delhi से आया गैंग

फरवरी में क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) की जांच की तो पता चला कि लग्जरी गाड़ियों (luxury cars) के साइड मिरर चुराने वाले दिल्ली की ओर से आए थे। उनकी कार पर दिल्ली (Delhi) का रजिस्ट्रेशन नंबर था।

सावधान: शहर में घूम रहा शीशा चोर, मंहगी गाड़ियों के चुराता है शीशे, Delhi से आया गैंग

पुलिस अधिकारी का कहना है कि दिल्ली में करीब 30 गैंग हैं और इनमें 100 लोग हैं। चोरी के साइड व्यू मिरर 5 से 15 हजार में रुपये में बिकते हैं।

सावधान: शहर में घूम रहा शीशा चोर, मंहगी गाड़ियों के चुराता है शीशे, Delhi से आया गैंग

क्राइम ब्रांच के डीसीपी का कहना है कि कम रिस्क, कम समय में चोरी और अच्छा पैसा, ऐसी ही वजहों ने चोरों को कार की जगह उनके पार्ट्स जैसे बैटरी, स्टीरियो, टायर और साइड व्यू मिरर चुराना शुरू कर दिया है।